विज्ञापन
Story ProgressBack

Chhattisgarh News: खुले में सड़ रही किसानों की कमाई, बलौदा बाजार में जिम्मेदार क्यों नहीं रख रहे धान का 'ध्यान'?

Baloda Bazaar Peddy Jam: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजनीति में सरकार बनाने का प्रमुख केंद्र रहा धान अब सरकार की प्राथमिकता से हटता-सा महसूस हो रहा है. इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि DO (Delivery Order) नहीं कटने के चलते धान मिलिंग के लिए नहीं जा पा रहा है. समितियों से मिलर धान नहीं उठा रहे हैं.

Read Time: 4 min
Chhattisgarh News: खुले में सड़ रही किसानों की कमाई, बलौदा बाजार में जिम्मेदार क्यों नहीं रख रहे धान का 'ध्यान'?
Baloda Bazaar Peddy Jam

Baloda Bazaar Peddy Jam: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजनीति में सरकार बनाने का प्रमुख केंद्र रहा धान अब सरकार की प्राथमिकता से हटता-सा महसूस हो रहा है. इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि DO (Delivery Order) नहीं कटने के चलते धान मिलिंग के लिए नहीं जा पा रहा है. समितियों से मिलर धान नहीं उठा रहे हैं. इसके कारण जहां एक तरफ समिति प्रबंधक धान में नमी कम होने पर सूखा के लिए परेशान हैं, वहीं बदलते मौसम की वजह से भी बड़ी मात्रा में धान खराब हो रहा है. समिति में रखे धान को चूहे और दीमक अलग चट कर रहे हैं.

'धान' पर मौसम और बारिश की मार

दरअसल, इस साल के लिए 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू हुई थी. प्रदेश में सरकार बदलने और ज़्यादा धान खरीदने की ऐलान होने की वजह से धान खरीदी की तारीख में बदलाव किया गया था. साथ ही खरीदी के दौरान मौसम खराब होने और बारिश की वजह से धान खरीदी की तारीख को बदलते हुए 4 फरवरी कर दी गई थी. बता दें कि बलौदा बाजार जिले में 1 लाख 60 हजार 817 किसान पंजीकृत हैं जिनमें से 1 लाख 56 हजार 713 किसानों ने 8 लाख 72 हजार 163 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. उसजे एवज में सभी किसानों को कुल 19 सौ करोड़ 40 लाख 4 हजार 32 रूपये राशि का भुगतान किया जा चुका है. इसके साथ ही जिले में 166 धान उपार्जन केंद्रों में 1 लाख 56 हजार 713 किसानों ने 8 लाख 72 हजार 163 मीट्रिक टन धान बेचा है. जो कि कुल रकबा का 97.45 प्रतिशत है. जिसमें मोटा धान 2 लाख 15 हजार 714 मीट्रिक टन, पतला धान 5 हजार 542 मीट्रिक टन और सरना 6 लाख 50 हजार 907 मीट्रिक टन शामिल है. इसी तरह जिले के 15 सहकारी बैंक शाखाओं के माध्यम किसानों के खाते में राशि का भुगतान Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से किया गया है.

खुले में सड़ रही किसानों की खून-पसीने की कमाई

खुले में सड़ रही किसानों की खून-पसीने की कमाई

ये भी पढ़ें: फर्जीवाड़ा: अगर आप ब्रांडेड कपड़े पहनने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, यहां डुप्लीकेट ब्रांडों की हो रही है सप्लाई

किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर 2023 से 4 फरवरी 2024 तक चली धान खरीदी में इस साल बंपर धान खरीदी हुई है. इसके चलते प्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसानों के धान को 21 क्विंटल प्रति एकड़ 31 सौ रुपए में खरीदे जाने की घोषणा की गई थी. इधर, नई सरकार बनने के बाद घोषणा को अमल में लाए जाने से तमाम समितियों ने तय लक्ष्य से कई गुना ज्यादा धान खरीद लिए हैं. जहां से उठाव नहीं होने के चलते अब हालात ऐसे हैं कि धान समितियों में जाम हो गया है. कुल मिलाकर किसान के खून पसीने की मेहनत से उगाए गए अब भी खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है. जिनको ढकने के लिए लगाई गई पन्नी और तिरपाल तेज हवा में उड़-उड़ कर फट रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ धान अब तक मिलिंग के लिए नहीं गया... जो खुद में ही प्रशासन के काम पर सवाल खड़े करते हुए ढूल-मूल रवैये को उजागर कर रहा है.

यह भी पढ़ें : MP के निमाड़ में NIA की बड़ी कार्रवाई, सिकलीगरों-खालिस्तानियों से जुड़े हथियारों को लेकर हुई तलाशी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close