
छत्तीसगढ़ में कई नक्सलियों ने आत्मसर्मपण किया है. यहां नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में पांच महिला नक्सली समेत 20 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. अब इन नक्सलियों की राज्य सरकार द्वारा मदद की जाएगी. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि, 5 महिला समेत 20 नक्सलियों ने हथियार डाल दिया है. इन सभी पर कई घटनाओं में संलिप्त होने का आरोप था.
सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, जो पांच महिला नक्सली समेत 20 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है वह सक्रिय घटनाओं में संलिप्त थे. लेकिन अब ये सभी मुख्यधारा में शामिल होने के लिए तैयार हो गए हैं.
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले ज्यादातर नक्सली मिलिशिया सदस्य हैं तथा जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सक्रिय थे.
यह भी पढ़ेंः CG Naxal Attack: सुरक्षा लेने से इंकार करने वाले भाजपा कार्यकर्ता की नक्सलियों ने की हत्या
पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर हिंसा को छोड़ा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह, नई शुरुआत) से प्रभावित होकर तथा माओवादी नेताओं के भेदभावपूर्ण व्यवहार से तंग आकर हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है.
उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ जिले में कई घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता प्रदान की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः CG News : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी ने कहा वोट % में कमी न आना बड़ी उपलब्धि, 'हम निराश हुए हताश नहीं'