विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2025

बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF के दो जवान हुए घायल

Naxalites Blast IED In Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया है. इसमें CRPF के दो जवान घायल हुए हैं.

बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF के दो जवान हुए घायल
फाइल फोटो

IED Blast In Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर से बड़ी खबर है. यहां नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया है. इस घटना में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए हैं. मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल CRPF कैम्प के पास का है. 

बस्तर के बीजापुर जिले में लगातार नक्सलियों के निशाने पर जवान हैं. सुरक्षाबलों के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने यहां आईईडी ब्लास्ट कर दिया है. दरअसल गुरुवार की सुबह बासागुड़ा के पुतकेल CRPF कैम्प से जवानों की टीम निकली हुई थी. कैंप से करीब 3 किलोमीटर दूर जब जवान पहुंचे तो आईईडी ब्लास्ट हो गई. इसकी चपेट में सीआरपीएफ के दो जवान आ गए. 

ये भी पढ़ें 

ये जवान हुए घायल 

इस घटना में CRPF के जवान मृदुल बर्मन और मोहमद इशाक घायल हो गए. इन दोनों घायलों को साथी जवान कैंप लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए  रायपुर भेजा गया है. दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जवानों ने इलाके की सर्चिंग तेज कर दी है. दरअसल बीजापुर में नक्सली लगातार हमला कर रहे हैं. हालही में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया था, जिसमें 8 जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा कल, अटकलें तेज, इन नेताओं का नाम सबसे आगे

ये भी पढ़ें नमस्कार, मैं बस्तर का पत्रकार हूं...पोल खोली तो फंसाया या मारा जाऊंगा ! 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close