Naxalites Encounter In Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के भीषण मुठभेड़ हुई है.ये मुठभेड़ बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर में हिड़मा के गढ़ में हुई है. जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है.मारे गए नक्सली बटालियन नंबर एक और सेंट्रल रीजनल कमेटी के हैं. मारे गए नक्सलियों के शवों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है. हालांकि चर्चा इस बात की हो रही है कि इस मुठभेड़ में इस बटालियन का पूर्व कमांडर और सेंट्रल कमेटी मेंबर हिड़मा भी मारा गया है.
हिड़मा के गढ़ में मुठभेड़
दरअसल पिछले दो दिनों से बीजापुर और सुकमा के सरहदी इलाकों में नक्सलियों के गढ़ में जवान हैं.करीब 1500 जवानों की मौजूदगी में नक्सली हिड़मा के गढ़ में मुठभेड़ चली .मुठभेड़ गुरुवार को दिनभर चलती रही. इसमें जवानों ने बटालियन नंबर एक के 12 नक्सलियों को ढेर किया है. इन नक्सलियों के ढेर होने की पुष्टि बीजापुर जिले के पुलिस अफसरों ने की है.जवानों ने सभी के शवों को बरामद कर लिया है.
बीजापुर जिले के पुलिस अफसरों ने बताया कि डिवीजन पामेड़-बासागुड़ा-उसूर एरिया में PLGA बटालियन नम्बर 01 और CRC(सेंट्रल रीजनल कमेटी)कंपनी से मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में हथियार सहित 12 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं.मुठभेड़ में मारे गए नक्सली PLGAबटालियन और CRC कंपनी के सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें नमस्कार, मैं बस्तर का पत्रकार हूं...पोल खोली तो फंसाया या मारा जाऊंगा !
आज शाम तक होगा खुलासा
इस बड़े ऑपरेशन के बाद जवानों की टीम अभी इलाके की सर्चिंग कर रही है.यहां से भारी मात्रा में सामान, हथियार, 12 नक्सलियों के शव पुलिस ने बरामद किए हैं.इसे लेकर जवान जिला मुख्यालय आ रहे हैं.यहां आने के बाद मारे गए नक्सलियों की पहचान की जाएगी. शाम 5 बजे पुलिस अफसर मुठभेड़ और मारे गए नक्सलियों के नामों का खुलासा करेंगे.
ये भी पढ़ें
इसलिए आशंका
दरअसल जवानों की टीम ने नक्सलियों की बटालियन नंबर एक को पूरी तरह से घेरा था. ये नक्सलियों की बहुत ही मजबूत टीम मानी जाती है. इसका कमांडर माड़वी हिड़मा रहा है. हालांकि इसे अभी देवा संभाल रहा है और हिड़मा को सेंट्रल कमेटी में भेजा गया है. अभी इस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित है. जवानों ने हिड़मा के गढ़ में जाकर इसी की टीम को ही घेरा था. बताया जा रहा है कि यहां हिड़मा की भी मौजूदगी थी. ऐसे में अब इसी बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि मारे गए 12 नक्सलियों में हिड़मा भी हो सकता है. हालांकि इनकी पहचान के बाद खुलासा होगा कि हिड़मा भी मारा गया है या फिर उसके इलाके में बटालियन और CRC के 12 लड़ाकों के ढेर होने से उसकी कमर टूटी है.अगर हिड़मा मारा गया है तो पुलिस की सबसे बड़ी सफलता मानी जाएगी.