Sanjeev Shukla IPS First Police Commissioner of Raipur Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 23 जनवरी 2026 से पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू हो रही है. इस ऐतिहासिक फैसले के साथ रायपुर को पहला पुलिस कमिश्नर भी मिल गया है. भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है.
22 जनवरी 2026 की रात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए. इसी क्रम में बिलासपुर रेंज के आईजी रहे डॉ. संजीव शुक्ला को रायपुर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई. अब रायपुर नगरीय क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की कमान उन्हीं के हाथों में होगी.
राज्य पुलिस सेवा से IPS तक का सफर
डॉ. संजीव शुक्ला का करियर अनुशासन, प्रशासनिक अनुभव और जमीनी पुलिसिंग का मजबूत उदाहरण माना जाता है. वे पहले राज्य पुलिस सेवा (SPS) में चयनित हुए और बाद में पदोन्नति के माध्यम से भारतीय पुलिस सेवा में आए.
- जन्म तिथि: 08 जनवरी 1967
- कैडर: छत्तीसगढ़
- बैच: 2004
- शैक्षणिक योग्यता: M.Com

दुर्ग से बिलासपुर तक अहम जिम्मेदारियां
डॉ. संजीव शुक्ला ने दुर्ग जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दी हैं. इससे पहले वे उसी जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर भी कार्य कर चुके हैं. दुर्ग में उनकी कार्यशैली को कड़ा, अनुशासित और अपराध नियंत्रण में प्रभावी माना गया.
बाद में उन्हें बिलासपुर रेंज का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया, जहां उन्होंने रेंज स्तर पर कानून-व्यवस्था, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और संगठित अपराध से जुड़े मामलों में अहम भूमिका निभाई.
CID प्रमुख और राष्ट्रपति मेडल
डॉ. संजीव शुक्ला CID के प्रमुख अधिकारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित किया गया है, जो उनके सेवा रिकॉर्ड को और भी मजबूत बनाता है. डॉ. संजीव शुक्ला को राष्ट्रपति द्वारा दिए जाने वाले पुलिस पदक दो अलग-अलग श्रेणियों में दो बार साल 2010 व साल 2022 में मिले हैं.

पुलिस अकादमी से लेकर कमिश्नरेट तक
एक समय वे कांकेर में DIG के रूप में पदस्थ रहे. इसके साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी (रायपुर) में उप संचालक के रूप में भी कार्य करने का अनुभव है. प्रशिक्षण, जांच और प्रशासन तीनों क्षेत्रों में उनका अनुभव व्यापक रहा है.
रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर
अब डॉ. संजीव शुक्ला रायपुर नगरीय के पहले पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं. पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद शहर में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और त्वरित निर्णय प्रणाली को और मजबूत किए जाने की उम्मीद है.
IPS डॉ. संजीव शुक्ला प्रोफाइल
डॉ. संजीव शुक्ला वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनका चयन वर्ष 1990 में MPPSC के माध्यम से हुआ था. उन्होंने रायपुर के दुर्गा कॉलेज से पीजी की पढ़ाई की है. छात्र जीवन में वे छात्र राजनीति में बेहद सक्रिय रहे. बचपन से ही उन्हें पुलिस वर्दी से विशेष लगाव था. अपने सेवाकाल के दौरान वे दुर्ग जिले में लगभग 7 वर्षों तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ रहे. उत्कृष्ट और विशिष्ट सेवाओं के लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.
रायपुर को मिला पहला पुलिस कमिश्नर, संजीव शुक्ला बने आयुक्त, 15 IPS अफसरों के तबादले