
Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ में आज यानी 18 मार्च को कई ऐसी खबरें सामने आईं, जो दिनबर चर्चा में रहीं. बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में एसआईटी ने कोर्ट के सामने चार्जशीट पेश की है. बिलासपुर जिले में पुलिस ने एक बांग्लादेशी के नाबालिग प्रेमी जोड़े को पकड़ा है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष ने पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया है. अंबिकापुर के तकिया गांव में स्थित प्रसिद्ध मजार शरीफ और मंदिर पर ग्राम पंचायत ने कब्जा करने का दावा किया है. यहां जानिए छत्तीड़गढ़ की टॉप न्यूज...
मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में SIT ने पेश की चार्जशीट
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में एसआईटी ने कोर्ट के सामने अपनी चार्जशीट पेश की. एसआईटी ने केस डायरी सहित 1241 पन्नों का आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया है. इस मामले में सुरेश चंद्रकार, दिनेश चंद्रकार, रितेश चंद्रकार और महेन्द्र रामटेके को आरोपी बनाया गया है.
यहां पढ़ें पूरी खबर- मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: SIT ने पेश की 1241 पन्नों की चार्जशीट, ठेकेदार समेत चार लोगों को बनाया आरोपी
छत्तीसगढ़ में छिपा हुआ था बांग्लादेशी प्रेमी जोड़ा
बिलासपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बांग्लादेशी एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को पकड़ा है. ये दोनों बांग्लादेश से भागकर भारत आए थे और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 7 महीनें से छिपे हुए थे. पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बिलासपुर दौरे के पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ा है.
यहां पढ़ें पूरी खबर- छत्तीसगढ़ में छिपा हुआ था बांग्लादेशी प्रेमी जोड़ा, पुलिस ने पकड़ लड़के पर दर्ज किया ये मामला
छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का मामला
लिस भर्ती में गड़बड़ी (Irregularities in police recruitment) का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मुद्दे को विपक्ष ने विधानसभा में भी उठाया है. कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश ने सवाल उठाया कि क्या भर्ती प्रक्रिया में सिर्फ आरक्षक ही गड़बड़ी कर सकते है? उन्होंने इस पूरे प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग की.
यहां पढ़ें पूरी खबर- छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का मामला, कांग्रेस विधायक ने की सीबीआई जांच की मांग
नाबालिग रेप पीड़िता ने की खुदकुशी
जशपुर जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र के खुला आश्रय गृह में 14 वर्षीय नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
यहां पढ़ें पूरी खबर- नाबालिग रेप पीड़िता ने की खुदकुशी, शेल्टर होम के बाथरूम में लगाई फांसी
सरगुजा जिले में बड़ी लूट नाकाम
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राधापुर निवासी राजेंद्र अग्रवाल राइस मिल और ईट भट्टे के व्यवसाई हैं. इन्होंने लिखित रूप से सीतापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 16-17 मार्च (बीती रात) देसी कट्टे से लैस चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के द्वारा उनके घर पर लूट की नीयत से दबिश दी गई. नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे.
यहां पढ़ें पूरी खबर- बड़ी लूट करना चाहते थे नकाबपोश! दरवाजा नहीं खुला तो ये क्या करने लगे बदमाश... घटना CCTV में कैद
अंबिकापुर के प्रसिद्ध मजार शरीफ और मंदिर पर ग्राम पंचायत ने किया कब्जा
अंबिकापुर के प्रसिद्ध दरगाह शरीफ तकिया मजार और मंदिर को ग्राम पंचायत ने अंजुमन कमेटी के कब्जे से मुक्त कराने का दावा किया है. पंचायत ने मंगलवार से मजार और मंदिर पर अपना कब्जा बताया. इसके बाद विवाद बढ़ गया. पुलिस ने मामला शांत कराते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है.
यहां पढ़ें पूरी खबर- अंबिकापुर के प्रसिद्ध मजार शरीफ और मंदिर पर ग्राम पंचायत ने किया कब्जा, विवाद के बीच पहुंचा पुलिस बल