विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2025

बड़ी लूट करना चाहते थे नकाबपोश! दरवाजा नहीं खुला तो ये क्या करने लगे बदमाश... घटना CCTV में कैद

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यवसायी के घर पर लूटपाट की कोशिश की, लेकिन परिवार ने दरवाजा नहीं खोला, जिससे बदमाश नाकाम रहे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बड़ी लूट करना चाहते थे नकाबपोश! दरवाजा नहीं खुला तो ये क्या करने लगे बदमाश... घटना CCTV में कैद
सीसीटीवी में कैद नकाबपोश बदमाश

CG Crime: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर इलाके में एक बार फिर नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे. फिलहाल सीतापुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राधापुर निवासी राजेंद्र अग्रवाल राइस मिल और ईट भट्टे के व्यवसाई हैं. इन्होंने लिखित रूप से सीतापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 16-17 मार्च (बीती रात) देसी कट्टे से लैस चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के द्वारा उनके घर पर लूट की नीयत से दबिश दी गई. 

चौकीदार को धमकाया फिर...

बदमाशों ने घर के बाहर चौकीदार को डराते धमकाते हुए दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन घर के अंदर परिवार के अन्य लोगों ने अनहोनी होने की आशंका पर दरवाजा नहीं खोला. ऐसे में बदमाशों ने चौकीदार की मोबाइल को ही लूट लिया और फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है लेकिन उनका अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

यह भी पढ़ें : MP: पति-पत्नी के विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी! दमोह में एक युवक घायल, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : MP: पति-पत्नी के विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी! दमोह में एक युवक घायल, जानिए पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close