Chhattisgarh driver strike: छत्तीसगढ़ में ड्राइवर संघ का प्रदेशव्यापी आंदोलन, जो ‘हिट एंड रन' कानून के विरोध और अन्य चार मांगों के समर्थन में चल रहा था, अब स्थगित कर दिया गया है. बालोद जिले के ड्राइवर संघ ने अपने विरोध प्रदर्शन को फिलहाल रोकते हुए प्रशासन के साथ वार्ता करने का निर्णय लिया. इस निर्णय के बाद आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से स्थगित किया गया.
बालोद में धरना और चक्का जाम
बालोद जिले में चालक संघ सहित अन्य जिलों के ड्राइवर आज NH-30 जगदलपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम चिटौद में धरने पर बैठे थे. उन्होंने आंदोलन को तेज करने के लिए चक्का जाम करने और बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रखी थी. इससे सड़क यातायात प्रभावित होने की संभावना थी और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.
प्रशासन और संघ के बीच 2 घंटे की वार्ता
ग्राम चिटौद में किसान धरना कर रहे थे, इस दौरान मौके पर अपर कलेक्टर, एडिशनल एसपी, डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. प्रशासन की टीम ने संघ के प्रतिनिधियों के साथ करीब 2 घंटे तक वार्ता की. इस दौरान ड्राइवर संघ ने अपनी मांगों और आशंकाओं को विस्तार से प्रस्तुत किया.
ये भी पढ़ें- अगर आप पीने के हैं शौकीन, तो आपके लिए है बूरी खबर; यहां ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बन रही थी घटिया शराब
आंदोलन स्थगित, आगे की कार्रवाई तय
वार्ता के बाद संघ और प्रशासन के बीच सहमति बनी कि उनके चार प्रमुख मुद्दों पर परिवहन एवं गृहमंत्री से आगामी माह में मुलाकात कर चर्चा होगी. इसके बाद पूरे प्रदेश में जारी आंदोलन को स्थगित कर दिया गया. प्रशासन ने आश्वासन दिया कि ड्राइवर संघ की मांगों पर जल्द विचार किया जाएगा और समस्या का समाधान निकालने के प्रयास किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- नक्सल प्रभावित इलाके में CRPF कैंप का तेज हुआ विरोध, ग्रामीण बोले- जान दे देंगे पर जमीन नहीं देंगे