विज्ञापन
Story ProgressBack

Chhattisgarh: सरकार ने बढ़ाई तेंदूपत्ता पारिश्रमिक राशि, अब इतने रुपये में तेंदूपत्ता खरीदेगी सरकार 

Chhattisgarh: साल 2018 तक प्रदेश में BJP की सरकार थी. तब 2500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता की खरीदी होती थी. साल 2018 को कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस राशि को बढ़ाकर 4000 रुपये किया गया था.

Chhattisgarh: सरकार ने बढ़ाई तेंदूपत्ता पारिश्रमिक राशि, अब इतने रुपये में तेंदूपत्ता खरीदेगी सरकार 

Tendupatta sangrahan: छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए खुशखबरी है. इस सीजन से तेंदूपत्ता पारिश्रमिक की राशि को सरकार ने बढ़ा दिया है. प्रदेश के साढ़े 12 लाख से ज्यादा परिवारों को फायदा देने के लिए सरकार अब 5500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर पर तेंदूपत्ता की खरीदी करेगी. सीएम विष्णु देव साय ने इसकी घोषणा कर दी है. इतना ही नहीं, छत्तीसगढ़  में बंद पड़ी चरण पादुका योजना (Charan Paduka Yojana) को भी फिर से शुरू किया जाएगा. 

लोकसभा चुनाव के पहले हुई घोषणा

विधानसभा चुनाव के वक़्त सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादा किया था. उसमें तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि बढ़ाने का वादा भी शामिल था. बीजेपी ने घोषणा की थी कि अगर सरकार बनती है तो तेंदूपत्ता पारिश्रमिक की भी राशि बढ़ाई जाएगी. अब लोकसभा चुनाव के पहले सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए इसकी घोषणा भी कर दी है.  

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि यदि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी, तो हम तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 4000 रुपये मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रुपए मानक बोरा कर देंगे. मैं इस योजना के शुभारंभ की घोषणा करता हूं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण दर 5500 रुपए प्रति मानक बोरा होगी. साथ ही हम चरण पादुका योजना (Charan Paduka Yojana) को फिर से शुरू करेंगे. CM ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण दर में बढ़ोतरी से 12 लाख 50 हजार संग्राहक परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा. संग्रहण दर में बढ़ोतरी से संग्राहक भाई-बहनों को 240 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होने की संभावना है. इसके साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहक भाई-बहनों के लिए हमारी सरकार नई सामाजिक सुरक्षा योजना प्रारंभ कर रही है.

ये भी पढ़ें CGPSC Exam: छत्तीसगढ़ में UPSC की तर्ज पर होगी साफ सुथरी परीक्षा, सरकार करने जा रही है ये काम

5 सालों में दोगुना से ज्यादा हुई 

बता दें कि साल 2018 तक प्रदेश में BJP की सरकार थी. तब 2500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता की खरीदी होती थी. साल 2018 को कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस राशि को बढ़ाकर 4000 रुपये किया गया. अब जब वापस BJP सत्ता में आई तो फिर से इस राशि को बढ़ाकर 5500 रुपये किया गया है. बता दें कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में एक बड़ी आबादी की आय का जरिया लघु वनोपज ही है.

ये भी पढ़ें Jashapur : पोल्ट्री फॉर्म में मजदूर बनकर रह रहे थे नक्सली, AK-47 राइफल के साथ कमांडर सहित 3 गिरफ्तार 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बारिश में सब कुछ हुआ तहस-नहस ! एक टीके के लिए पार करनी पड़ रही नदी
Chhattisgarh: सरकार ने बढ़ाई तेंदूपत्ता पारिश्रमिक राशि, अब इतने रुपये में तेंदूपत्ता खरीदेगी सरकार 
13 Years Old Girl Gang Raped After Midnight Threat Crime News in Hindi Chhattisgarh Bilaspur
Next Article
नशे की हालत में 13 साल की लड़की से गैंगरेप, रात को 2 बजे भेजा था ये मेसेज
Close
;