विज्ञापन

दिवाली पर इस उद्योगपति ने अपने 51 कर्मचारियों को गिफ्ट की लग्ज़री कारें, जानें- कैन हैं ये 'बड़ा दिल वाला'

चंडीगढ़ स्थित एक दवा कंपनी के मालिक और MITS ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष एमके भाटिया ने दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों को 51 लग्ज़री कारें गिफ्ट कर सुर्खियों में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनसे संबंधित एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में वे कंपनी के भव्य दिवाली समारोह के दौरान कर्मचारियों को नई स्कॉर्पियो एसयूवी की चाबियां सौंपते नजर आ रहे हैं.

दिवाली पर इस उद्योगपति ने अपने 51 कर्मचारियों को गिफ्ट की लग्ज़री कारें, जानें- कैन हैं ये 'बड़ा दिल वाला'

दिवाली के त्योहार पर कंपनियों के मालिक अपने-अपने कर्मचारियों को बोनस, गिफ्ट और मिठाई देकर उनकी खुशियों में इजाफा करने का काम करते हैं. इसी कड़ी में चंडीगढ़ स्थित एक दवा कंपनी के मालिक व MITS ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष एमके भाटिया ने अपने कर्मचारियों को ऐसा गिफ्ट दिया है, जिसकी देशभर में चर्चा हो रही है.

दरअसल, चंडीगढ़ स्थित एक दवा कंपनी के मालिक और MITS ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष एमके भाटिया ने दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों को 51 लग्ज़री कारें गिफ्ट कर सुर्खियों में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनसे संबंधित एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में वे कंपनी के भव्य दिवाली समारोह के दौरान कर्मचारियों को नई स्कॉर्पियो एसयूवी की चाबियां सौंपते नजर आ रहे हैं.

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों के लिए 51 कारें

एक हिंदी मीडिया समूह के अनुसार, कंपनी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहन के रूप में दिवाली पर एसयूवी कार देकर पुरस्कृत किया. MITS ग्रुप के चंडीगढ़ मुख्यालय में आयोजित दिवाली कार्यक्रम में कर्मचारियों ने न केवल त्योहार का जश्न मनाया, बल्कि अपने बॉस की असाधारण उदारता का भी जश्न मनाया. दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है, जब भाटिया ने अपने कर्मचारियों के लिए इतना कुछ किया हो. इससे पहले भी वे पर दिवाली पर विभिन्न वाहन उपहार में देते रहे हैं, जो अब इस कंपनी में एक परंपरा बन गई है.

दिवालियापन से व्यावसायिक सफलता तक

गौरतलब है कि MITS समूह के संस्थापक भाटिया को 2002 में दिवालियापन का सामना करना पड़ा था, जब उनके मेडिकल स्टोर को भारी नुकसान हुआ था. लेकिन, उन्होंने 2015 में MITS की शुरुआत करके अपने जीवन और करियर को फिर से संवारा. आज, भाटिया MITS के बैनर तले 12 कंपनियों के प्रमुख हैं और भारत सहित विदेशों में भी अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं. हरियाणा के पंचकूला जिले में स्थित, उनकी कंपनी के पास पहले से ही कनाडा, लंदन और दुबई में लाइसेंस हैं. 2023 में, भाटिया ने पांच नए निदेशकों की नियुक्ति की घोषणा की और समूह के विस्तार का नेतृत्व करने के लिए शिल्पा चंदेल को सीईओ नियुक्त किया था.

सोशल मीडिया पर आई ऐसी-ऐसी प्रतिक्रिया

MITS ग्रुप के चेयरमैन भाटिया की ओर से दिवाली पर कार वितरण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने मज़ाक में कहा कि मेरे पास माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री है, क्या इस कंपनी में शामिल होने की कोई संभावना है? मैं कार की बजाय दूरबीन लूंगा." एक अन्य ने टिप्पणी की, "यदि लाभ गुणवत्ता युक्त दवाओं से आता है, तो कर्मचारियों को कार, बंगले या यहां तक ​​कि जहाज उपहार में देना ठीक है - लेकिन गुणवत्ता की कीमत पर नहीं."

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close