
Chhattisgarh Assembley Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में दूसरे चरण की मतदान (Chhattisgarh Assembly Election Second Phase Voting) 17 नवंबर को 70 सीटों पर जारी है. इस मौके पर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने लोगों से मतदान करने की अपील की.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज बची हुई 70 सीटों पर मतदान होना है, आपका वोट आपके युवाओं, महिलाओं, किसानों का भविष्य तय करेगा. इसलिए घर से बाहर निकले और छत्तीसगढ़ के बेहतरी (betterment) के लिए वोट करें.
दो चरणों में हो रहा है मतदान
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान है. पहले चरण में प्रदेश की 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान हो चुका है. वहीं दूसरे चरण में 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. बता दें कि पहले चरण की 20 सीटों में हुई वोटिंग में अधिकतर नक्सल प्रभावित क्षेत्र थे.
ये भी पढ़ें CG Election 2023: बागी नेताओं के खिलाफ BJP का बड़ा एक्शन, इन तीन नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित
3 दिसंबर को आएंगे विधानसभा चुनाव के परिणाम
बता दें कि प्रदेश में 15 सालों की बीजेपी सरकार को मात देकर पिछले पांच सालों से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार का नेतृत्व कर रही है. वहीं 15 साल की सत्ता फिर से हासिल करने के लिए प्रदेश में बीजेपी ने पूरी जोर लगाई है. हालांकि अब छत्तीसगढ़ का कमान कौन सी पार्टी संभालेंगी इसका पता तो 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजों के बाद ही चल पाएगा.