विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 09, 2023

कम से कम महादेव को तो छोड़ देते... जशपुर में बोले अमित शाह- 5 साल में खत्म कर देंगे नक्सलवाद

अमित शाह ने कहा, 'छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों के कुछ जिले अभी भी नक्सलवाद का दंश भोग रहे हैं. मैं कह रहा हूं आप डबल इंजन की सरकार (केंद्र और राज्य में भाजपा) बनाइए, पांच साल में हम नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे.'

Read Time: 4 min
कम से कम महादेव को तो छोड़ देते... जशपुर में बोले अमित शाह- 5 साल में खत्म कर देंगे नक्सलवाद
जशपुर में अमित शाह की जनसभा

Amit Shah in Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चंद्रयान के उतरने वाले स्थान का नाम 'शिव शक्ति' (Shiv Shakti) रखकर भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्ति की, लेकिन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की (कांग्रेस) सरकार ने महादेव (Mahadev) के नाम पर 'सट्टा' शुरू कर दिया. अमित शाह ने जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा (BJP) की सरकार बनने के बाद, पांच वर्ष के भीतर राज्य से नक्सलवाद समाप्त कर दिया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है, मोदी ने चंद्रयान भेजा चंद्रमा पर और जहां चंद्र यान उतरा, उस जगह का नाम 'शिव शक्ति पॉइंट' रख कर उन्होंने भगवान शंकर के प्रति श्रद्धा व्यक्त की. यहां छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, उन्होंने क्या किया? महादेव ऐप से जोड़कर सट्टा खोलने का काम किया. शर्म करें, कम से कम महादेव को तो छोड़ देते.' शाह राज्य में कथित महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले का जिक्र कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : क्या मोदी की मुंगेली सभा में मंच पर दिखेगा बीजेपी के CM पद का चेहरा ? जानिए क्या कहा अरुण साव ने

'सट्टे पे सट्टा कौन करा रहा, भूपेश कक्का'

उन्होंने राज्य सरकार पर चावल घोटाला और अन्य घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा,

'यहां का बच्चा बच्चा कह रहा है 'सट्टे पे सट्टा कौन करा रहा, भूपेश कक्का'.' भूपेश बघेल को राज्य में 'काका' कहा जाता है.

भाजपा नेता ने पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के दौरान देश के असुरक्षित हाथों में होने का आरोप लगाया और कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की गई. 

'पांच साल में खत्म कर देंगे नक्सलवाद'

उन्होंने कहा, 'जब कांग्रेस की सरकार थी तब रोज पाकिस्तान से आतंकवादी घुस कर हमारे यहां धमाके करते थे. जब मोदी सरकार बनी तब आतंकवादियों ने उरी और पुलवामा में भी हमला करने की कोशिश की लेकिन 10 दिनों के भीतर ही पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया किया गया.' शाह ने कहा, 'छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों के कुछ जिले अभी भी नक्सलवाद का दंश भोग रहे हैं. मैं कह रहा हूं आप डबल इंजन की सरकार (केंद्र और राज्य में भाजपा) बनाइए, पांच साल में हम नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे.'

यह भी पढ़ें : CG News: अस्पताल में इलाज कराने आया कैदी हुआ फरार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

'मुझे मालूम है आप दर्शन करने नहीं जाएंगे'

उन्होंने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बगीचा क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया और कहा 'कांग्रेस सरकार 70 साल से राम जन्मभूमि को अटका, भटका, लटका रही थी., नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, उन्होंने राम मंदिर का भूमि पूजन भी किया और 22 जनवरी 2024 को राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा भी करने वाले हैं.' शाह ने कहा, 'राहुल बाबा हमें कहते थे तिथि कब बताओगे? लो राहुल जी, तिथि बता दी... 22 जनवरी से 24 जनवरी, मुझे मालूम है कि आप दर्शन करने नहीं जाएंगे. बगीचा वाले सभी लोग तो जाएंगे ना?' उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन हुआ. 'हम आदिवासी भाई-बहनों का उनकी सहमति के बिना धर्म परिवर्तन नहीं होने देंगे और उनकी रक्षा करेंगे.'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close