
Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में चाकू की नोक पर लूट की एक सनसनीखेज घटना सामने आई थी, जिसमें पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी अर्पित साहू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटे गए सोने के जेवर, घटना में इस्तेमाल एक्टिवा और चाकू बरामद किया है. बताया जा रहा है कि PHE विभाग की इंजीनियर सुमन साहू अपनी बेटियों के साथ 18 मार्च की रात आत्मानंद पार्क में टहलने गई थीं. रात करीब 9:30 बजे, जब वे राणा इलेक्ट्रिकल शॉप से सामान लेकर लौट रही थीं, तभी स्कूटी सवार एक युवक ने उनकी छोटी बेटी मृणाल के गले पर चाकू रख दिया.
कैसे हुई वारदात ?
आरोपी ने लाल रंग की स्कार्फ से अपना चेहरा ढका हुआ था और धमकी दी कि अगर तुरंत अंगूठी, चेन और टॉप्स नहीं दिए गए.... तो वह बच्ची का गला काट देगा. डर के कारण, सुमन साहू ने अपने आभूषण लुटेरे को सौंप दिए, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया. घटना के दौरान, उनकी बड़ी बेटी श्रीजल थोड़ी पीछे थी.... स्थिति को भांपते हुए, वह तुरंत घर की ओर दौड़ी और अपने पिता मुकेश साहू को इसकी जानकारी दी. मुकेश साहू, जो भिलाई स्टील प्लांट में जूनियर इंजीनियर हैं, मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था.
CCTV और मुखबिर की मदद से आरोपी गिरफ्तार
लूट की वारदात के बाद पुलिस ने आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिरों को एक्टिव किया. जांच के दौरान, पुलिस को एक संदेही पर शक हुआ, जिसके पास CCTV में दिख रही स्कूटी से मिलती-जुलती एक्टिवा थी.
आरोपी ने कबूल की ये बात
सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी अर्पित साहू को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने ऑनलाइन सट्टे की लत के कारण पैसों की जरूरत पड़ने पर लूटपाट करने की बात कबूल की. उसने बताया कि लूट के अगले दिन उसने आभूषण एक गोल्ड कंपनी में गिरवी रखकर ₹85,334 प्राप्त किए थे.
ये भी पढ़ें :
• पिकनिक मनाने गए जीजा-साली हुए लापता, तलाश में पुलिस को मिला एक शव
• कुर्सी पर बैठा पार्षद पति तो डॉक्टर को आया गुस्सा, अब कलेक्टर ऑफिस पहुंची शिकायत
मरोदा सेक्टर और आसपास के इलाकों में हाल के दिनों में लूटपाट की घटनाओं में तेजी आई है. नेवई थाना क्षेत्र के दीनदयाल गार्डन के पास पिछले एक महीने में 10 से ज़्यादा लूट की घटनाएं हो चुकी हैं... जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है. बता दें कि इंजीनियर मरोदा सेक्टर-1 स्थित ए पॉकेट के 11बी में रहने वाली थी.
ये भी पढ़ें :
• पुलिस ने मांगे ₹25000 और अरहर, परेशान युवक ने लगा ली फांसी, गांव में बवाल
• बुर्का पहन साली के घर घुसा जीजा, 1000 CCTV की 'फिल्म'; क्लाईमेक्स जान पुलिस भी हुई हैरान