
Congress Manifesto Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) के लिए महज 2 दिन ही बचे हैं, 7 नवंबर को यहां पहले चरण की चुनाव (Chhattisgarh First Phase Election) होना है. ऐसे में कांग्रेस ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपना घोषणा पत्र (Congress Manifesto in Chhattisgarh) जारी किया है. घोषणा पत्र में मुफ्त शिक्षा (Free Education), बोनस के साथ धान खरीदी, कर्ज माफी और जातिगत जनगणना (Caste Census) समेत कई वादे किए गए हैं.
कांग्रेस के घोषणा पत्र को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा (Kumari Selja) ने रायपुर में जारी किया. कांग्रेस ने इसमें कई योजनाओं का जिक्र किया गया है. कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र को 'भरोसे का घोषणा पत्र' (Manifesto of Trust) नाम दिया है.
मुफ्त शिक्षा और जातिगत जनगणना समेत कांग्रेस ने किए कई वादे
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में केजी से लेकर कॉलेज तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दोबारा सत्ता में आने पर जातिगत जनगणना की जाएगी. वहीं कांग्रेस ने धान के दाम भी बढ़ाने का ऐलान किया है. अभी धान का दाम 2640 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि कांग्रेस की सरकार आने पर इसे 3200 रुपये प्रति क्विंटल के दाम से खरीदा जाएगा.
200 यूनिट फ्री बिजली और मुख्यमंत्री आवास भी
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में प्रतिमाह 200 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया है. इसका लाभ राज्य के 50 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के करीब 17.50 लाख लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने का भी ऐलान किया गया है.
घोषणा पत्र में कांग्रेस के मुख्य वादे :


ये भी पढ़ें - CG Election NDTV Opinion Poll: नक्सल, भर्ती घोटाला से बड़ा है हिंदू राष्ट्र का मुद्दा, जानिए क्या कहते हैं वोटर्स?
ये भी पढ़ें - Chhattisgarh Opinion Poll: पिछड़े, दलित व आदिवासी ने थामा कांग्रेस का हाथ, BJP को मिल रहा सवर्णों का साथ