विज्ञापन

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री के कड़े तेवर- लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज, मुंगेली और जीपीएम जिले में कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

Sushasan Tihar in Chhattisgarh: सीएम ने मुंगेली जिले के जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आरके मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए है. वहीं, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को पद से हटाने के निर्देश दिए हैं.

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री के कड़े तेवर- लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज, मुंगेली और जीपीएम जिले में कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

Sushasan Tihar: सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chhattisgarh Vishnu Deo Sai) ने काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो बड़े निर्णय लिए हैं. मुख्यमंत्री ने मुंगेली जिले के जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता (Executive Engineer) आरके मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मनियारी जलाशय और पथरिया जलाशय जैसी महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाएं वर्षों से अधूरी पड़ी हैं, जो लापरवाही का स्पष्ट प्रमाण हैं.

वहीं, मुख्यमंत्री साय ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को भी पद से हटाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जिले का अत्यंत खराब प्रदर्शन जिले में शिक्षा व्यवस्था की गंभीर खामी को दर्शाता है और ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री के इस तीखे रुख से स्पष्ट है कि सरकारी कार्यों में शिथिलता और जवाबदेही से बचने का युग समाप्त हो चुका है.

भाजपा नेता के घर 8 घंटे तक ACB की छापामारी

छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला (Chhattisgarh Liquor Scam) मामले में शराब सप्लायर व भाजपा नेता अशोक अग्रवाल के घर पर एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने 8 घंटे तक छापामारी की है. एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने अशोक अग्रवाल के घर से 14 करोड़ रुपये की बेशकीमती जमीन के कागजात बरामद किए हैं. अशोक का घर जिले की रामनिवास कॉलोनी में है, स्थित है. वो पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के अशोक अग्रवाल करीबी हैं. ACB की टीम दस्तावेज लेकर घर से रवाना हो गई है.

ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना का हाल, इस जगह घर के लिए वर्षों से तरस रहे लोग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close