Hit And Run Case: केंद्र सरकार ने सड़क हादसों को रोकने के लिए हिट एंड रन (Hit And Run) कानून में बदलाव किया है. इसके तहत चालकों के दोषी पाए जाने पर 10 साल का कारावास और 7 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान है. इस फैसले से नाराज वाहन चालकों ने हड़ताल शुरू कर दी है. इसके विरोध में भारी वाहनों के साथ सवारी वाहनों के चालकों ने विरोध का रास्ता चुना है.
जानें इन जिलों का हाल
बिलासपुर - शहरी क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंपों में देर रात तक डीजल और पेट्रोल के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. लोगों को यह चिंता सता रही है कि अगर पेट्रोल-डीजल सप्लाई नहीं हुआ तो आवागमन पूरी तरह बाधित जाएगा. ऐसे में बिलासपुर (Bilaspur)शहरी क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंपों में देर रात तक सैकड़ों की संख्या में लोग लाइन लगाकर अपने वाहनों में डीजल और पेट्रोल डलवा रहे हैं.
अमरकंटक जाने वाले यात्री हड़ताल में फंसे
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिले में यात्री वाहनों के नहीं चलने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है. जिले के पेट्रोल पम्पों में पेट्रोल और डीजल की कमीं हो गई है. इसकी वजह से जिले के कुछ पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं तो कुछ में लिमिटेड पेट्रोल होने के कारण कोटा से पेट्रोल दिया जा रहा है. अचानक बंद के कारण तीर्थ, पर्यटन एवं आस्था नगरी अमरकंटक आने वाले यात्रियों को भी इस समस्या से काफी परेशान होना पड़ रहा है.
यात्री बस पर हुई पत्थरबाजी
सुकमा (Sukma)जिला मुख्यालय में एक यात्री बस में पत्थर बाजी हुई है. यहां भी हिट एंड रन कानून के विरोध में बस चालकों की हड़ताल चल रही है. मंगलवार को एक यात्री बस कोंटा होते हुए सुकमा के रास्ते जगदलपुर जा रही थी. सुकमा के बस स्टैंड में पहुंची तो बुकिंग एजेंट ने बस पर पत्थरबजी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि वह बस चलाने से नाराज था. इस घटना को लेकर काफी बवाल भी हुआ.
दूसरे राज्यों के यात्री अम्बिकापुर में फंसे
हड़ताल के कारण जहां बसों के पहिए थम गए हैं वहीं दूसरे राज्यों के यात्री अंबिकापुर में फंसे रहे. यहां वे अपने घर जाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. इस दौरान कुछ यात्रियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे से हुए अंबिकापुर के बस स्टैंड में फंसे हुए हैं. बसें नहीं चल रही है और उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर ऑटो चालक और अन्य चार पहिया वाहन मनमानी किराया बता रहे हैं. यात्रियों ने बताया कि बताया कि उनके पास अब खाना खाने तक के पैसे नहीं हैं.
ये भी पढ़ें बैकुंठपुर जिला अस्पताल की बदहाली से मरीज परेशान, करना पड़ता है डॉक्टर से मिलने का इंतजार
गरियाबंद में अफवाह उड़ गई
हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रांसपोर्टरों की तीन दिवसीय हड़ताल के चलते नगर में पेट्रोल और डीजल नहीं होने की अफवाह उड़ गई. कई पेट्रोल पंप में लोगों की भीड़ जुट गई. पंप संचालकों ने कहा कि डीजल पेट्रोल नहीं होने की अफवाह पर ध्यान नहीं देवें आने वाले दिनों में भी कमीं नहीं होगी। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल और डीजल है.
(अम्बिकापुर से रोमी सिद्दकी , सुकमा से सलीम शेख, बिलासपुर से दुर्गा प्रसाद, गरियाबंद से हिमांशु और गौरेला- पेंड्रा-मरवाही से अखिलेश नामदेव की रिपोर्ट )
ये भी पढ़ें Ram Mandir : 300 मीट्रिक टन सुगंधित चावल के बाद अब छत्तीसगढ़ से अयोध्या भेजी जाएगी 100 टन सब्जी