Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) को लेकर 9 अक्टुबर से आचार सहिंता लागू हो गई, जिसके बाद से अधिकतर संवैधानिक अधिकार चुनाव आयोग के पास आ गए हैं. इसके बाद पूरे प्रदेश में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है.
चुनाव के लिए तैयार है कवर्धा
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कवर्धा जिला प्रशासन पूरी तरह चुनाव की तैयारी में जुट गया है. इसके लिए कई विभाग से अलग-अलग टीमें भी गठित कर दी गई हैं. इन को आदर्श चुनाव आचार सहिंता को पालन कराने व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने की जिम्मेदरी सौंपी गई है. जिला प्रशासन ने चुनाव को देखते हुए जिले में सात अंतरराज्यीय चेक पोस्ट बनाए हैं, जहां पुलिस फोर्स के साथ-साथ आबकारी और राजस्व विभाग के कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. यहां से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है, जिससे किसी भी असंवैधानिक वस्तुओं की खेप यहां नहीं पहुंच सके, जो चुनाव को प्रभावित करने की छमता रखते हो. इस जिले में अधिकतर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Ambikapur: गुब्बारे फुलाते वक्त गैस सिलेंडर फटने से 37 बच्चे घायल, 5 की हालत गंभीर
3 दिसंबर को आएंगे परिणाम
गौरतलब है कि यहां 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. ये चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण में 7 नवंबर को और दूसरे चरण में 17 नवबंर के दिन वोटिंग होगी. चुनाव परिणामों की घोषणा 3 दिसंबर को की जाएगी. पहले चरण में 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, इसके बाद 17 नवबंर बाकी बची 70 सीटों पर वोटिंग होगी.