Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को हुए पहले चरण के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को प्रभावित करने के लिए नक्सलियों (Naxalite Attack) ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया तथा आठ स्थानों पर सुरक्षाबलों (Securities Forces) पर गोलीबारी की.
मतदान की सुरक्षा में गए सुरक्षाबलों पर हुए हमलों में सुकमा जिले में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और जिले में ही एक स्थान पर बारूदी सुरंग विस्फोट में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया.
एके-47 राइफल बरामद
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि सुकमा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बांदा, मिनपा और लाखापाल इलाके में मुठभेड़ हुई. उन्होंने बताया कि मिनपा में मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
इसके अलावा कांकेर जिले के छोटे पखांजूर और छोटेबेठिया इलाके में भी मुठभेड़ें हुई. यहां बीएसएफ और ‘डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड' (डीआरजी) के संयुक्त दल ने नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक एके-47 राइफल बरामद की. वहीं, पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि मुठभेड़ में कुछ नक्सली मारे गए या घायल हुए, जिन्हें उनके साथी अपने साथ ले गए.
तीन नक्सली के मारे की है आशंका
उन्होंने बताया कि नारायणपुर जिले के गुदाड़ी गांव के करीब और दंतेवाड़ा जिले के मंगनार गांव के पास भी नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हल्की गोलीबारी हुई, जिसमें सुरक्षाकर्मियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
ये भी पढ़ेंः PM के पास किसानों के लिए नहीं पैसे, नए संसद पर खर्च किए 20 हजार करोड़, बालोद में प्रियंका गांधी
इलजा के दौरान जवान की मौत
कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में सोमवार को प्रेशर बम की चपेट में आने से दो मतदान कर्मी और बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जब सुरक्षाकर्मियों के साथ मतदानकर्मी अपने मतदान केंद्रों की ओर जा रहे थे, तब नक्सलियों की ओर से लगाए गए प्रेशर बम में विस्फोट हो गया. इस घटना में घायल बीएसएफ के हवलदार प्रकाश चंद्र सेवल (36) की मंगलवार को रायपुर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई.
74 प्रतिशत हुआ मतदान
राज्य के 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरण के चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को 20 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ, जिनमें से 12 सीटें नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में स्थित थीं. अधिकारियों ने बताया कि नक्सली हिंसा और बहिष्कार के आह्वान के बीच चुनाव के पहले चरण में 74 प्रतिशत मतदान हुआ. बाकी बचे 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ेंः पहले चरण में 20 सीटों पर हुआ 74 फीसदी मतदान, 2018 में भी बीजापुर में पड़े थे सबसे कम वोट