Chhattisgarh Assmbly Election 2023: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित (Naxalite Area in Chhattisgarh) मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के एक गांव में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बिरजू तामस की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस दल को मौके पर भेजा गया. मोहला-मानपुर उन बीस निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जहां 7 नवंबर को पहले चरण (First Phase Election in Chhattisgarh) में मतदान होगा.
खून के एक-एक कतरे का होगा हिसाब : रमन सिंह
मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) ने कहा, "मोहला-मानपुर के आदिवासी भाजपा नेता बिरजू तारम की हत्या कर एक बार फिर भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश की जा रही है. मैं शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए यह वादा करता हूं कि इस कुशासन के विरुद्ध हम डरने या रुकने वाले नहीं हैं. इस अत्याचारी सरकार से लहू के एक-एक कतरे का पूरा हिसाब किया जाएगा."
मोहला-मानपुर के आदिवासी भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या कर एक बार फिर भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश की जा रही है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 20, 2023
मैं शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए यह वादा करता हूँ कि इस कुशासन के विरुद्ध हम डरने या रुकने वाले नहीं है। इस अत्याचारी सरकार से लहू के… pic.twitter.com/ht8umvLg98
अरण साव ने लक्षित हत्या करार दिया
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (BJP Chhattisgarh President Arun Sao) ने इस घटना को ''लक्षित'' हत्या करार दिया और कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता इससे डरेंगे नहीं और अगले महीने होने वाले चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर देंगे और छत्तीसगढ़ में शांति और कानून व्यवस्था स्थापित करेंगे. साव ने बयान में कहा "पार्टी का एक और कार्यकर्ता शहीद हो गया. भाजपा कार्यकर्ता बिरजू तारम की हत्या एक और भाजपा कार्यकर्ता की लक्षित हत्या है. भाजपा कार्यकर्ता इस तरह के कृत्य से डरेंगे नहीं और शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे."
आज एक और भाजपा का सिपाही बलिदान हुआ!
— Arun Sao (@ArunSao3) October 20, 2023
बिरजू तारक की टारगेट किलिंग हुई है,सिंहासन के संरक्षण में कानून रौंदा जा रहा है, भाजपा कार्यकर्ताओं में दहशत फैलाया जा रहा है!
ये सिर्फ़ बिरजू तारक नहीं लोकतंत्र की भी हत्या है,बिरजू जी का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, अंत तक हम सब लड़ेंगे।🙏 pic.twitter.com/lj5vDlYoFN
घर के बाहर हुई हत्या
पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने बताया कि जिले के औंधी पुलिस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सरखेड़ा गांव में शुक्रवार शाम अज्ञात हमलावरों ने बिरजू तारम (60) की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई जब बिरजू तारम अपने घर के बाहर थे.
पुलिस जांच में जुटी
घटना में नक्सलियों की संभावित भूमिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी और सभी संभावित पहलुओं पर जांच चल रही है. रत्ना सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तारम सैर पर निकले थे, तभी दो-तीन लोग वहां पहुंचे और उन पर गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
इससे पहले भी 4 कार्यकर्ताओं की हो चुकी है हत्या
इससे पहले जून में, बीजापुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने एक स्थानीय भाजपा नेता की हत्या कर दी थी, जबकि फरवरी में बस्तर संभाग में अलग-अलग स्थानों पर इसी तरह की घटनाओं में तीन भाजपा नेताओं की हत्या कर दी गई थी. भाजपा ने हत्याओं को 'लक्षित' हत्या करार दिया था और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी.
ये भी पढ़ें - Chhattisgarh Election: पहले चरण में 294 उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत, राजनांदगांव से रमन सिंह ने भरा पर्चा
ये भी पढ़ें - CG Elections 2023: टिकट न मिलने से नाराज़ कांग्रेस नेता ने की बगावत, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान