विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 04, 2023

दुबई में बैठे आरोपियों से क्या संबंध... महादेव ऐप घोटाले को लेकर CM बघेल पर PM का निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों को लेकर राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने सवाल किया, "आखिर क्यों यह पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के मुख्यमंत्री बौखला गए हैं. वह मैदान में उतर आए हैं.''

Read Time: 6 min
दुबई में बैठे आरोपियों से क्या संबंध... महादेव ऐप घोटाले को लेकर CM बघेल पर PM का निशाना
फाइल फोटो

Chhattisgarh Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Targeted on Bhupesh Baghel) ने शनिवार को कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महादेव सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Betting App Scam) के कथित घोटाले को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को राज्य की जनता को बताना चाहिए कि दुबई में बैठे घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध हैं.

पीएम मोदी ने दुर्ग जिले (PM Modi Durg Visit) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इन्होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है. दो दिन पहले ही रायपुर में बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है. वहां रुपयों का बहुत बड़ा ढेर मिला है. लोग कह रहे हैं कि यह पैसा सट्टेबाजों का है, जुआ खेलने वालों का है, जो उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों को, छत्तीसगढ़ के नौजवानों को लूट कर जमा किया था. लूट के इसी पैसे से कांग्रेस नेता अपना घर भर रहे हैं.''

प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापों को लेकर राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने सवाल किया, "आखिर क्यों यह पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के मुख्यमंत्री बौखला गए हैं. वह मैदान में उतर आए हैं.'' ईडी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो दिन पहले छापा मार कर लगभग पांच करोड़ रुपये नगद बरामद किया था. 

आपको बता दें, ईडी ने शुक्रवार को दावा किया कि फोरेंसिक जांच और कैश कूरियर के बयान से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

गरीब कल्याण अन्न योजना को बढ़ाया जाएगा

पीएम मोदी ने देश की जनता से वादा किया कि कोविड-19 के दौरान शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana will be expanded) को अगले पांच वर्ष के लिए बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा, "जब कोरोना का संकट आया तब गरीब की सबसे बड़ी चिंता थी कि वह अपने बच्चों को खाना क्या खिलाएंगे. तब मैंने तय किया किसी गरीब को मैं भूखे नहीं सोने दूंगा, इसलिए भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की. यह योजना दिसंबर में पूरी हो रही है. देश के गरीब भाई-बहनों को दुर्ग की धरती से बताना चाहता हूं कि मैंने निश्चय किया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अगले पांच साल के लिए और बढ़ाएगी.''

मैं रोज ढाई किलो गालियां खाता हूं : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''ये कांग्रेसी दिन-रात मोदी को गाली देते हैं. हर दिन मैं ढाई किलो गालियां खाता हूं. यहां के मुख्यमंत्री ने देश की जांच एजेंसियों को भी गाली देना शुरू कर दिया है. भ्रष्टाचारियों का हिसाब करने के लिए ही तो आपने मोदी को दिल्ली भेजा है. जिन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीब को लूटा है उन पर कार्रवाई हो रही है. छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट सरकार ने एक के बाद एक घोटाले करके आपका विश्वास तोड़ा है, छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया है.''

30 टका कक्का, आपका काम पक्का

पीएम मोदी ने कहा, ''मैं फिर आपको विश्वास दिलाता हूं राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद ऐसे घोटाले की सख्ती से जांच की जाएगी. आपका पैसा लूटने वालों को जेल भेजा जाएगा.'' पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार में हर काम में 30 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाते हुए कहा, 'कांग्रेस की प्राथमिकता भ्रष्टाचार में लिप्त होकर अपना खजाना भरना है. छत्तीसगढ़ कहता है '30 टका कक्का, आपका काम पक्का.''

जातिवाद की जहर फैलाने की हो रही साजिश

मोदी ने कहा कि राजनीतिक दल गरीबों को बांटने और जातिवाद का जहर फैलाने के लिए नई-नई साजिशें रच रहे हैं. उन्होंने कहा, ''हमें गरीबों की एकता को तोड़ने वाली हर साजिश को नाकाम करना है. कांग्रेस गरीब से नफरत करती है. कांग्रेस हमेशा चाहती है गरीब हाथ फैलाए उसके सामने खड़ा रहे, इसलिए वह गरीब को गरीब बनाए रखना चाहती है.''

कांग्रेस ओबीसी को देती है गाली

अन्य पिछड़ा वर्ग के हित में केंद्र के कार्यों के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''कांग्रेस एक ओबीसी प्रधानमंत्री को गाली देती है. वे गाली देते हुए कहते हैं कि एक ओबीसी कैसे प्रधानमंत्री बन सकता है. चाहे वे मोदी को कितनी भी गाली दें, मेरे देश की माताओं और भगवान का आशीर्वाद मोदी की रक्षा करेगा. उन्हें ओबीसी को गाली देना बंद करना चाहिए. अगर मोदी ओबीसी हैं तो पूरे समुदाय की क्या गलती? वे 'साहू' को चोर क्यों कहते हैं? एक कांग्रेस नेता मोदी को गाली देने के नाम पर ओबीसी को गाली देते हैं. कोर्ट ने उन्हें सज़ा दी. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें माफ नहीं किया है, बस जेल जाने का मौका लंबा कर दिया है.''

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close