
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023) के लिए हुए वोटिंग की गणना 3 दिसंबर 2023 को की जाएगी. इसके लिए राजनीतिक दलों के साथ-साथ जनता को भी बेसब्री से इंतजार है. वहीं मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur) जिले की बात करें तो यहां पहली बार विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना होना है. जिसके लिए स्ट्रांग रूम में लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.
466 मतदान केंद्रों की वोटिंग की होगी गणना
बता दें कि एमसीबी जिले में दो विधानसभा आते हैं, जिसमें विधानसभा क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत और विधानसभा क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ है. दोनों विधानसभा के कुल 466 मतदान केंद्रों की गणना होनी है. जिसमें भरतपुर सोनहत में कुल 310 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए 21 टेबल लगाये जायेंगे. वहीं मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के 156 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए 14 टेबल लगाये जायेंगे. साथ ही दोनों विधानसभा के पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए दो-दो टेबल अलग से लगाये जाएंगे. वहीं कुल 18 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.
ये भी पढ़े: BJP-कांग्रेस कर रहीं है MP में जीत का दावा: कमलनाथ बोले- देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं
त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में होगी मतगणना
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur) में मतगणना के लिए निर्वाचन और पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है. मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. जिसमें आइसोलेशन, आतंरिक घेरा व बाहरी घेरा शामिल हैं. वहीं काफी संख्या में पुलिस बल को भी मतगणना केंद्र पर लगाया जाएगा. जिले के भरतपुर-सोनहत और मनेन्द्रगढ़ विधानसभा निर्वाचन की मतगणना छत्तीसगढ़ राज्य भंडारण निगम गोदाम चैनपुर में की जाएगी. वहीं मतगणना स्थल से 100 मीटर की दूरी तक बैरिकेडिंग की जाएगी.
ये भी पढ़े: MCB News: त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में होगी मतगणना, तैयार हुआ खाका