विज्ञापन

Chhattisgarh Budget Session: 23 फरवरी से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, 15 बैठक होंगी   

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. बजट सत्र की शुरुआत 23 फरवरी से होगी जो 20 मार्च तक चलेगा. इस दौरान वित्तमंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे. 

Chhattisgarh Budget Session: 23 फरवरी से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, 15 बैठक होंगी   

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 2026 बजट सत्र की शुरुआत 23 फरवरी से होगी जो 20 मार्च तक चलेगा. इस दौरान वित्तमंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे. बजट सत्र में 15 बैठक आयोजित की जाएंगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण होगा. जिसमें वे सरकार की उपलब्धियों, नीतियों और योजनाओं की जानकारी देंगे. इसके बाद सत्र की औपचारिक शुरुआत होगी, जिसमें सरकारी योजनाओं, जनहित के मुद्दे, कानून व्यवस्था और विकास कार्या पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. हालांकि, विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. कांग्रेस सदन में  सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. 

ये खबर भी पढ़ें-  Success Story: पहले 0.25 नंबर से इंटरव्यू में चूकी, फिर इस ट‍िप्‍स से लाई 41वीं रैंक, क्रिमिनल लॉयर से जज बनी मुस्कान की कहानी

जानिए, कब क्या होगा? 

23 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण, अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव के साथ शासकीय कार्य होंगे. 24 को प्रश्नकाल के साथ और शासकीय कार्य होंगे. जारी अधिसूचना में यह नहीं बताया गया है कि वित्तमंत्री ओपी चौधरी बजट किस दिन पेश करेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

ये खबर भी पढ़ें- कैप्टन शांभवी पाठक का अंतिम संस्कार, पोती को आखिरी दुलार करने 360KM का सफर कर पहुंचीं 90 साल की दादी, इन्हें ही किया था लास्ट मैसेज 

ये खबर भी पढ़ें- Dancing Cop Ranjit Singh: इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत का डिमोशन, महिला को इंदौर बुलाने के मामले में गिरी गाज, जानें मामला

ये खबर भी पढ़ें- Surguja Olympics: मुख्यमंत्री साय बोले- सरगुजा पूरे मनोयोग और उमंग के साथ ओलंपिक के लिए तैयार, "गजरु" का किया अनावरण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close