Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की अंबिकापुर (Ambikapur) पुलिस ने तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों को धोखा देने वाले एक गिरोह (Fraud gang) के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में ASP अमोलक सिंह (Chhattisgarh Police) ने बताया कि जगसाय राजवाड़े नाम का एक व्यक्ति 2 मई 2024 कों थाना मणीपुर पहुंचा था. राजवाड़े ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाले एक अज्ञात शख्स से फोन के ज़रिए बातचीत होती थी. इसी कड़ी में 29 अप्रैल को उस शख्स ने राजवाड़े से मिलने की इच्छा जाहिर की.
8 लाख 51 हजार रुपए की राशि लेकर भाग निकले
अगले दिन 30 अप्रैल कों वो शख्स अपने किसी साथी को लेकर राजवाड़े के घर पहुंचा. जगसाय राजवाड़े ने पुलिस को बताया प्रसाद के नाम पर उसने उसे कुछ मीठा दिया, जिसे खाकर वह बेहोश हो गया. बाद में आरोपियों ने उसके घर से कुछ सामान रखा. फिर घर में नगदी रखी 8 लाख 51 हजार रुपए की राशि लेकर भाग निकले. पुलिस ने आरोपियों के पास से 22 लाख रुपए की नक़ली नोट, नकली सोना के 80 बिस्कुट 11 नग मोबाइल, प्रिंटर व असली दो लाख रुपए बरामद किए हैं.आरोपियों ने अंबिकापुर से 15 दिन पूर्व भी एक ग्रामीण से 8 लाख 51 हजार रुपए की ठगी की थी. आरोपी हर्बल प्रोडेक्ट का काम होना बोलकर अंबिकापुर चला गया.
CCTV फुटेज के आधार पर हुई पहचान
मामले में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. आसपास के मुख्य मार्ग, घटना से संबंधित मार्ग के सैकड़ों सीसीटीवी फूटेज (CCTV Footage) का अवलोकन कर साइबर सेल से आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त की. घटना के दौरान आरोपियों ने स्विफ्ट कार का प्रयोग किया था. इस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस टीम रायपुर पहुंचकर घटना में प्रयुक्त वाहन के चालक की घेराबंदी की. पुलिस आरोपी को पकड़कर पूछताछ की.
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
आरोपी ने अपना नाम शीत कुमार सोनवानी उम्र 31 वर्ष, निवासी भीमनगर रायपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किए जाने पर अन्य आरोपियों सुखदेव साहू ,गिरधारी साहू ,आंसू झा उर्फ अभय के साथ मिलकर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया. पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त कार सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- खरगोन के किसानों की आफत बढ़ी, चना बेचने के बाद भी नहीं मिली राशि, कहां छिपा है व्यापारी?
ये भी पढ़ें- 25 वर्षों से अस्तित्व के लिए लड़ रही हूं... हाई कोर्ट की सख्ती के बाद अब अरपा नदी के लिए एक्शन मोड पर सरकार