Chhath Puja 2024 : छठ पर्व की तैयारियां देशभर में जोर-शोर से चल रही हैं. इस पर्व पर लोग अपनी-अपनी जगहों से अपने घर लौटते हैं. ऐसे में राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए खास सुविधाएं दी जा रही हैं. बता दें कि राजनांदगांव से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. देशभर में करीब 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो मुख्य रूप से बिहार जा रही हैं. छठ पर्व मुख्य रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है, लेकिन अब देश के अन्य हिस्सों में भी इसे मनाया जा रहा है. स्टेशन स्टाफ आरके बर्मन ने बताया कि दीपावली के बाद छठ पर्व आता है. यह सूर्य आराधना का पर्व है. इस पर्व को मनाने के लिए बिहार से लोग देशभर में फैले हुए हैं. इसी चलते रेलवे ने खास ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.
क्या मिलेगी सुविधा ?
राजनांदगांव से चार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इनमें से दो ट्रेनें पटना और दो छपरा जाएंगी. यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर रेलवे स्टाफ तैनात किया गया है. यह स्टाफ यात्रियों को बताता है कि कौन सी ट्रेन किस प्लेटफार्म से जाएगी.
RPF जवान तैनात
इसके साथ ही टिकट चेकिंग स्टाफ भी मौजूद है. वह यात्रियों को टिकट खरीदने और अन्य जरूरी जानकारी देने में मदद कर रहा है. सुरक्षा के लिए RPF के जवान भी तैनात हैं. यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े....इसके लिए स्टेशन पर सभी काउंटर खुले रखे गए हैं. इस तरह से मिला जुला कर राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर छठ पर्व के लिए पूरी तैयारी की गई है. सभी को इस पर्व की शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ें :
Chhath Puja 2024 : नहाय खाय से होती है छठ की शुरुआत, जानें शुभ मुहूर्त और नियम