
Chhattisgarh News: ऑनलाइन ठंगी (Online Scam) के मामले बहुत ज्यादा बढ़ चुके है. हाल ही में आयुर्वेद कंपनी के नाम पर लकी ड्रॉ में स्विफ्ट कार फंसने का लालच देकर ठगों ने करीब 43 हजार रुपए ठगी की है. ऐसा करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने ओडिशा (Odisha) से गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरा आरोपी अभी फरार है. मामले की शिकायत पीड़ित ने चर्चा थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 मोबाइल, 2 एटीएम और 2 सिम कार्ड जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ें :- सत्ता परिवर्तन के बाद रीपा योजना का फंड रुका, संगठन की महिलाओं को अपनी कला के लिए नहीं मिल पा रहा बाजार...
आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया जेल
प्रेसवार्ता में एएसपी मोनिका ठाकुर ने कहा कि मामले में रतिकांता दास, उम्र 39 साल और बैकुंठचंद्र दास, उम्र 35 साल को जिला बालेश्वर, ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है. वहीं तीसरा आरोपी सुजित गुप्ता फरार है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

धोखाधड़ी का केस हुआ था दर्ज
चर्चा थाना में पीड़ित सोनई सिंह ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. लक्की ड्रॉ में कार जीतने की जानकारी प्रार्थी को दी गई थी. इसकी रजिस्ट्रेशन के लिए 5500, बीमा के लिए 12 हजार समेत ऑल इंडिया परमिट के लिए 25 हजार 500 रुपए ऑनलाइन मांगे गए थे. आरोपी अलग-अलग नम्बर से कॉल करते थे और अकाउंट में पैसा मंगवाते थे.
43 हजार रुपए की, की थी ठगी
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बीमा, रजिस्ट्रेशन और अन्य खर्च बताकर उससे आरोपियों ने 43 हजार रुपए ठग लिए थे. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सायबर सेल टीम को नियुक्त किया था. जिस पर तत्परता दिखाते हुए टीम ओडिशा के थाना पिरहट से रतिकांता को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें :- ओलावृष्टि और बारिश से किसानों की फसल हुई बर्बाद, तबाही का जायजा लेने खेतों में उतरे कलेक्टर