छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) 2023 के परिणाम में राजनांदगांव की रहने वाली आस्था शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. आस्था की इस सफलता से उनके परिवार, रिश्तेदारों और पूरे जिले में खुशी का माहौल है. आस्था शर्मा ने अपनी सफलता के लिए लगातार मेहनत की. वह शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं. हिंदी माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग में एमटेक किया. पढ़ाई के साथ-साथ वह बच्चों को भी पढ़ाती थीं. उनका हमेशा से सपना था कि वह प्रशासनिक अधिकारी बनें.
DSP पद पर हैं तैनात
इससे पहले आस्था का चयन पटवारी और महिला बाल विकास विभाग में भी हो चुका है. पिछली PSC परीक्षा में उन्होंने DSP का पद हासिल किया था और वर्तमान में रायपुर में अपनी ट्रेनिंग ले रही हैं. अब उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है जो उनके परिवार के लिए गर्व की बात है.
परिवार को हुई बेहद खुशी
आस्था के पिता गौरी शंकर शर्माजो खुद एक सरकारी कर्मचारी रह चुके हैं और अब रिटायर हो चुके हैं. उन्होंने बताया, "बेटी की सफलता से हमें बहुत खुशी है. उसने अपनी मेहनत का फल पाया है. " आस्था की मां सुनीता शर्मा भी अपनी बेटी की उपलब्धि से बेहद खुश हैं.
जिले का नाम किया रोशन
आस्था पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं और उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से जिले का नाम प्रदेश भर में रोशन किया है. उनकी सफलता से न केवल परिवार बल्कि पूरे राजनांदगांव में जश्न का माहौल है. गौरलतब है कि इस बार इंटरव्यू 18 नवंबर से शुरू हुए थे और आखिरी दिन 23 नवंबर को फाइनल रिजल्ट जारी हुआ. कुल 1500 अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनी है जिसमें 1400 अंक मेन्स के थे और 100 अंक इंटरव्यू के... इस बार इंटरव्यू के अंकों में 50 अंकों की कटौती की गई थी. अभ्यर्थी CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc. cg. gov. in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :
** बार-बार हुए असफल पर नहीं मानी हार, किसान के बेटे ने CGPSC में गाड़े झंड़े!