
Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में आज कई खबरें सामने आईं, जो दिनभर चर्चा में रहीं. हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल (Hindi Writer Vinod Kumar Shukla) को ज्ञानपीठ पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई. बालोद जिले के किल्लोबहारा के जंगल में दफन भालू के शव को घटना के 27 दिन बाद बाहर निकाला गया. वहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस ने 15 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा किया है. पढ़ें आज की बड़ी खबरें...
हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को ज्ञानपीठ पुरस्कार
हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल ने शनिवार को उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार दिए जाने की घोषणा पर खुशी जताई और कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि यह पुरस्कार मिलेगा. भारतीय ज्ञानपीठ ने शुक्ल को वर्ष 2024 के लिए 59वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की है.
यहां पढ़ें पूरी खबर- Jnanpith Award: कभी नहीं लगा कि ज्ञानपीठ पुरस्कार मुझे मिलेगा, अवॉर्ड पर बोले हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार शुक्ल
27 दिन बाद निकाला भालू का शव
बालोद जिले के किल्लोबहारा के जंगल में दफन भालू के शव को घटना के 27 दिन बाद बाहर निकाला गया, लेकिन भालू का शव बाहर आते-आते कई सवाल भी खड़े हो गए. बालोद जिले के वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच भालू के शव को बाहर निकालने का प्रक्रिया प्रारंभ किया. इस दौरान जैसे ही दफन वाले जगह की खुदाई प्रारंभ की गई.
यहां पढ़ें पूरी खबर- बालोद में 27 दिन बाद क्यों निकाला गया जमीन में दफन भालू का शव ? अब जांच रिपोर्ट का इंतजार
छत्तीसगढ़ पुलिस ने 15 करोड़ रुपये की ठगी का किया खुलासा
बिलासपुर रेंज साइबर थाना ने ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले में तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन साइबर अपराधियों ने एक शिक्षक को पार्ट-टाइम ऑनलाइन जॉब का लालच देकर 48.91 लाख रुपये की ठगी की थी. आरोपियों ने वॉट्सऐप पर शिक्षक सौरभ साहू से संपर्क किया और "हेल्सबर्ग" नामक वेबसाइट में निवेश करने का झांसा दिया.
यहां पढ़ें पूरी खबर- छत्तीसगढ़ पुलिस ने 15 करोड़ रुपये की ठगी का किया खुलासा, क्रिप्टोकरेंसी में होता था लेन-देन, ऐसे खुला राज
आग लगने से बिस्तर पर बुजुर्ग की मौत
दुर्ग जिले में शुक्रवार देर रा बीएसपी क्वार्टर में भीषण आग लग गई, जिसमें 92 वर्षीय बुजुर्ग उमेश नारायण तिवारी की जलकर मौत हो गई. इस घटना में तिवारी परिवार के बाकी तीन सदस्यों को पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से बचा लिया, लेकिन बुजुर्ग को नहीं बचाया जा सका. क्योंकि वे लकवे से पीड़ित थे.
यहां पढ़ें पूरी खबर- लकवे का इलाज करा घर लौटे बुजुर्ग, आग लगी मगर नहीं भाग सके... बिस्तर पर हुई मौत
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव
कांग्रेस ने पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई में बड़ा बदलाव करते हुए 11 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने 11 नए जिलों अध्यक्षों की सूची जारी की है. यह फैसला छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट के दौरे के बाद लिया गया है.
यहां पढ़ें पूरी खबर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, पायलट के दौरे के बाद बनाए गए 11 नए जिला अध्यक्ष