विज्ञापन

CG Panchayat Chunav: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किस पद के लिए है किस रंग का बैलेट पेपर, चुनाव से पहले यहां पढ़ें पूरी जानकारी

CG Panchayat Election News: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे. इस दौरान मतदाता पंच पद के लिए 60 हज़ार 203 प्रत्याशी , सरपंच पद हेतु 14 हज़ार 646 प्रत्याशी, जनपद पंचायत सदस्य हेतु 4 हज़ार 587 प्रत्याशी और जिला पंचायत सदस्य के लिए 702 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे.

CG Panchayat Chunav: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किस पद के लिए है किस रंग का बैलेट पेपर, चुनाव से पहले यहां पढ़ें पूरी जानकारी

CG Panchayat Election: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 17 फरवरी 2025 को मतदान होगा. पहले चरण में प्रदेश के 33 जिलों की 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायत के लिए मतदान किया जाएगा. सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वहीं, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुबह 6.45 बजे से 2 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

त्रिस्तरीय चुनाव के लिए तीन चरणों में होगी वोटिंग

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीन तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 17 फरवरी को 33 जिलों के 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायत में मतदान होगा. इसके बाद 20 फरवरी को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा, जिसमें 43 ब्लॉक की ग्राम पंचायतें शामिल हैं. तीसरे चरण के मतदान 23 फरवरी को होगा, जिसमें 50 ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में मतदान होगा.

मतदान के अगले ही आ जाएंगे परिणाम

मतदान के अगले दिन मतगणना होगी. प्रथम चरण के मतदान 17 फरवरी को होने के बाद मतगणना 18 फरवरी को होगी. जहां 20 फरवरी को मतदान होगा, वहां की मतगणना 21 फरवरी को होगी. तीसरे चरण के लिए 23 फरवरी को होने वाले मतदान के बाद अगले दिन यानी 24 फरवरी को मतगणना होगी.

बनाए गए हैं 9 हज़ार 873 मतदान केंद्र

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए 9 हज़ार 873 मतदान केंद्र  बनाए गए हैं. प्रथम चरण के चुनाव में पंच पद के लिए 60 हज़ार 203 प्रत्याशी , सरपंच पद हेतु 14 हज़ार 646 प्रत्याशी, जनपद पंचायत सदस्य हेतु 4 हज़ार 587 प्रत्याशी और जिला पंचायत सदस्य के लिए 702 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. प्रथम चरण में  27 हज़ार 210 पंच, 3 हज़ार 605 सरपंच, 911 जनपद सदस्य और 149 जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले जाएंगे.

अलग-अलग पद के प्रत्याशी के लिए होगा अलग कलर का बैलट पेपर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे. ऐसे में अलग-अलग प्रतिनिधि चुनने के लिए अलग-अलग कलर के बैलेट पेपर रखे गए हैं. जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के लिए बैलट पेपर का रंग गुलाबी होगा.वहीं, जनपद पंचायत सदस्य प्रत्याशी के लिए बैलट पेपर का रंग पीला रखा गया है. सरपंच  प्रत्याशी के लिए बैलट पेपर का रंग नीला होगा. वहीं, पंच  प्रत्याशी के लिए बैलट पेपर का रंग- सफ़ेद रखा गया है.

यह भी पढ़ें- CG Panchayat Election: पंचायत चुनाव से 24 घंटे पहले मतदान पर्ची गायब ? नाराज मतदाताओं ने वीडियो किया वायरल

कुल सदस्यों की संख्या

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के 433 पद, जनपद पंचायत के 2973 पद, ग्राम पंचायत सरपंच के 11471 पद और पंच के 160161 पद का के लिए चुनाव होगा. इस तरह कुल 175258 पदों के लिए चुनाव होगा. वहीं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए एक करोड़ 58 लाख 12580 मतदाता अपने प्रतिनिधि का चयन करेंगे, जिनमें 78 लाख 20202 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 79 लाख 92184 महिला मतदाता हैं. तीनों चरणों के लिए 31041 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 7128 संवेदनशील और 2161 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. 

यह भी पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का दिखा असर, एमपी में भी रद्द कर दी गई इतनी ट्रेनें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close