विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2025

CG News: छेड़छाड़ के आरोपी मेडिकल कॉलेज के एचओडी मेडिसीन का तबादला, जानें पूरा मामला

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा ने मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉक्टर पंकज टेंभूर्णीकर पर छेड़छाड़ और प्रताड़ना का आरोप लगाया है. शासन ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर का तबादला अंबिकापुर कर दिया है.

CG News: छेड़छाड़ के आरोपी मेडिकल कॉलेज के एचओडी मेडिसीन का तबादला, जानें पूरा मामला

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज में छात्रा से हुए छेड़छाड़ मामले में मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉक्टर पंकज टेंभूर्णीकर के खिलाफ शासन ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सिम्स से हटा दिया है और उनका तबादला अंबिकापुर कर दिया.

जानकारी के अनुसार, एमडी मेडिसीन का कोर्स करने वाली छात्रा ने छेड़छाड़ और प्रताड़ना पर विभागीय शिकायत के साथ 22 फरवरी को सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी.

तबादला की हुई थी अनुशंसा

प्रकरण सामने आते ही चिकित्सा शिक्षा आयुक्त किरण कौशल ने मेडिसीन विभाग के एचओडी डॉक्टर पंकज टेंभूर्णीकरण के राज्य शासन को तबादला की अनुशंसा की थी. शिकायत के आधार पर शासन ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर का तबादला आदेश जारी कर दिया.

एफआईआर दर्ज

अब सिम्स ने डॉक्टर को रिलीव भी कर दिया है. जिसके आधार पर एफआईआर तो दर्ज की गई पर डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं की गई. उसकी जमानत याचिका भी सत्र न्यायालय से खारिज हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें- 900 वर्ष प्राचीन 'अबार माता मंदिर' की कहानी बेहद अनूठी, मिलता है संतान सुख!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close