Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की तमाम दावे कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करती है. छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के खेलों में मेडल प्राप्त खिलाड़ी उत्कृष्ट होने का इंतजार कर रहे हैं. खिलाड़ियों की चिंता इस बात से बढ़ी है कि पिछले 8 सालों से सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ी सूची जारी नहीं की है.
भिलाई की रहने वाली मोनिका साहू शहीद राजीव पांडे अवॉर्ड के लिए नामित हैं, लेकिन 2023- 24 का खेल अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा हुई ही नहीं है. मोनिका का कहना है कि सरकार तमाम दावे जरूर करती है लेकिन खिलाड़ियों को लेकर योजनाएं जो चलाई जा रही हैं, उस पर भी गंभीरता से पालन नहीं कराया जा रहा है.
साल 2021-22 में राजीव पांडे अवार्ड प्राप्त मोना पटेल कहती हैं कि घरवाले हमेशा इस बात को लेकर डांटे थे कि खेल कूद कर कुछ नहीं होने वाला पढ़ाई कर लो, लेकिन मैंने बेहतर खेल खेलते हुए न सिर्फ राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त किया बल्कि सरकार ने भी मुझे अवार्ड दिया. फिर भी उसे अवार्ड का कोई मतलब नहीं हो रहा है क्योंकि उत्कृष्ट खिलाड़ी की सूची में मेरा नाम अब तक जारी नहीं किया गया है. इसके चलते योजना का लाभ मुझे नहीं मिल पा रहा है.
मोनिका, मोना की तरह ही नितिन, दीपक और मोहन राव भी खेल अलंकरण प्राप्त खिलाड़ी हैं. इनकी भी चिंता इस बात की है कि साल 2018 के बाद से अब तक सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ी की घोषणा नहीं की है. मोहन राव कहते हैं कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी नौकरी के लिए उम्र की समय सीमा पार हो रही है. सरकार युवा और खेल के लिए कई सारे आयोजन करती है लेकिन पता नहीं क्यों उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची जारी नहीं कर रही है.
बता दें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची जारी करने को लेकर एक सवाल लगाया गया था, जवाब में खेल मंत्री अरुण साव ने जवाब दिया कि साल 2009 से साल 2018 तक 182 खिलाड़ियों के उत्कृष्ट खिलाड़ी होने की घोषणा की जा चुकी है, 88 खिलाड़ियों को योजना के तहत सरकारी नौकरियां मिली हैं. अरुण साव ने कहा कि बचे खिलाड़ियों की सूची जारी करने की प्रक्रिया चल रही है.
500 से ज्यादा खिलाड़ियों को इंतजार
बता दें कि सरकार छत्तीसगढ़ सेवा में उत्कृष्ट खिलाड़ी भर्ती अधिनियम के तहत लोक सेवा आयोग की परिधि में आने वाले सीधी भर्ती को छोड़कर अन्य तृतीय व चतुर्थ वर्ग भर्ती में दो प्रतिशत कोटा खिलाड़ियों के लिए रहता है. उत्कृष्ट खिलाड़ी सूची जारी नहीं होने से इस सुविधा का लाभ खिलाड़ी नहीं ले पा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में अलग-अलग खेलों में 10000 से ज्यादा खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं. राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त ऐसे खिलाड़ियों की संख्या 500 से अधिक है, जो उत्कृष्ट खिलाड़ी सूची का इंतजार कर रहे हैं.