Anti Naxal Operation Bijapur : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है. करीब 6 घंटे से अधिक चली मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन नक्सलियों को ढेर किया है. सुकमा बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में रेखापल्ली और कोमटपल्ली के जंगलों में सुबह 11 बजे से ये मुठभेड़ शुरू हुई थी. शाम 3 बजे तक चले एनकाउंटर के बाद घटनास्थल से मारे गए नक्सलियों के शवों के साथ 1 स्नाइफर रायफल, 1 SLR स्नाइफ़र, एक 12 बोर रायफल, 2 नग भरमार सहित बड़ी मात्रा में आर्म्स एम्युनिशन बरामद किया गया है.
मारे गए नक्सलियों पहचान नहीं हो पाई
मारे गए नक्सलियों पहचान नहीं हो पाई है. इस कार्रवाई के बाद भी सुरक्षा बलों का जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी है. DRG, CRPF, CoBRA और STF के जवानों की संयुक्त टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी . SP जितेंद्र यादव ने ये जानकारी दी है. तर्रेम थाना क्षेत्र का मामला है.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में 10 महीने में साढ़े 9 करोड़ रु. से ज्यादा के 189 इनामी नक्सलियों का सफाया
स्पाइक और आईईडी बम को किया था निष्क्रिय
बता दें, बीते गुरुवार को सुरक्षा बलों ने अपनी जागरूकता और सतर्कता की वजह से नक्सलियों के खौफनाक प्लान को ध्वस्त कर दिया था. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को शिकार बनाने के लिए जंगल के रास्तों में स्पाइक और आईईडी बम को प्लांट कर रखा था, जिसे सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया था.बम डिटेक्ट कर जवानों की टीम में शामिल बम निरोधी विशेष दस्ते ने आईईडी बम को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल कर उसे जंगलों में ही विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया. घटना के बाद अभी भी जवान आसपास के इलाकों में सर्चिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Anti Naxal Operation: रास्ते में नक्सलियों ने बिछा रखी थी मौत ! जवानों ने ऐसे फेर दिया पानी