विज्ञापन

मानसिक चिकित्सालय सेंदरी की बदहाली पर हाईकोर्ट सख्त, स्वास्थ्य सचिव से मांगा जवाब

Bilaspur News:छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने प्रदेश के एकमात्र मानसिक चिकित्सालय सेंदरी की बदहाली पर सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव से शपथ पत्र के साथ जवाब मांगा है.

मानसिक चिकित्सालय सेंदरी की बदहाली पर हाईकोर्ट सख्त, स्वास्थ्य सचिव से मांगा जवाब

CG News: प्रदेश के एकमात्र मानसिक चिकित्सालय सेंदरी की बदहाल स्थिति पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है. 30 जून को हुई जनहित याचिका की सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा की बेंच ने अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने में लापरवाही पर सख्त टिप्पणी की. कोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव को अगली सुनवाई में शपथ पत्र के साथ जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं.

जनहित याचिका लीगल सर्विस कमेटी और विशाल कोहली द्वारा दाखिल की गई थी. पूर्व में राज्य के अधिकारियों ने निरीक्षण कर सुधार के निर्देश देने की बात कही थी, लेकिन कोर्ट कमिश्नर ऋषि राहुल सोनी की रिपोर्ट ने जमीनी हकीकत उजागर कर दी. 

रिपोर्ट में बताया गया कि डॉक्टर और स्टाफ केवल एक-डेढ़ घंटे ही ड्यूटी करते हैं, जबकि तय समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक का है.सीसीटीवी फुटेज और उपस्थिति पंजी से भी यह साबित हुआ. इसके अलावा अस्पताल में जल व्यवस्था, सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं की हालत भी खराब पाई गई. हाई कोर्ट ने इन स्थितियों को गंभीर मानते हुए अगली सुनवाई की तारीख 16 जुलाई 2025 तय की है

.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close