विज्ञापन

Bastar Olympics 2025: बाइक पर सवार होकर नक्सल इलाके में पहुंचे डिप्टी CM विजय शर्मा, यहां लगाई चौपाल

Bastar Olympics 2025: विकास और विश्वास के इसी माहौल में, गृह मंत्री ने रामकृष्ण मिशन आश्रम कच्चापाल से ‘बस्तर ओलंपिक 2025’ का शुभारंभ किया.

Bastar Olympics 2025: बाइक पर सवार होकर नक्सल इलाके में पहुंचे डिप्टी CM विजय शर्मा, यहां लगाई चौपाल
Bastar Olympics 2025: बाइक पर सवार होकर नक्सल इलाके में पहुंचे डिप्टी CM विजय शर्मा, यहां लगाई चौपाल

Bastar Olympics 2025: छत्तीसगढ़ के दुर्गम अबूझमाड़ क्षेत्र से अब बदलाव की नई आहट सुनाई दे रही है. राज्य के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा मोटरसाइकिल से नक्सल प्रभावित ग्राम कच्चापाल पहुंचे, जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के पक्के मकानों का उद्घाटन किया और ‘बस्तर ओलंपिक 2025' का शुभारंभ कर विकास और विश्वास की नई शुरुआत की. कच्चापाल पहुंचे गृह मंत्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनके नए पक्के मकानों का जायजा लिया. वहीं स्थानीय महिलाओं ने अपनी गोंडी बोली में सरकार के प्रति आभार जताया.

गांव में लगी चौपाल

विजय शर्मा ने एक महिला के पुराने और नए मकान की तस्वीर लेकर कहा “यही है बदलाव.” इसके बाद उन्होंने एक ग्रामीण महिला के होटल में आलू पकौड़े का स्वाद लिया और गांव के पेड़ तले चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. चौपाल में उन्होंने राजस्व सर्वे को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए और नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील की.
उन्होंने कहा कि — “मार्च 2026 तक अबूझमाड़ नक्सलमुक्त होगा.”

विकास और विश्वास के इसी माहौल में, गृह मंत्री ने रामकृष्ण मिशन आश्रम कच्चापाल से ‘बस्तर ओलंपिक 2025' का शुभारंभ किया.

रस्साकसी मुकाबले में महिलाओं की उत्साही भागीदारी ने अबूझमाड़ की नई ऊर्जा को दर्शाया. कार्यक्रम में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगई, बस्तर आईजी सुंदर पी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. अबूझमाड़ के कच्चापाल में विजय शर्मा का यह दौरा न सिर्फ विकास का संदेश दे गया, बल्कि इस विश्वास को भी मजबूत किया कि अब बंदूक की जगह बस्तर ओलंपिक, और डर की जगह विकास बोलेगा.

यह भी पढ़ें : Government Holiday: 1 नंवबर को छत्तीसगढ़ में रहेगा अवकाश; GAD ने की घोषणा, रजत जयंती वर्ष में होगा राज्योत्सव

यह भी पढ़ें : BCCI सचिव ने इंदौर की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण; वर्ल्ड कप के बीच 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से छेड़छाड़

यह भी पढ़ें : Billionaire: धार में स्कूल संचालक बना अरबपति; अकाउंट में आए 2817 करोड़ रुपये, जानिए पूरी सच्चाई

यह भी पढ़ें : Chhath Geet: पवन सिंह का नया छठ गीत सुनकर नहीं रुकेंगे आंसू, छठी मइया से झोली फैलाकर की ये मांग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close