
CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और बारहवीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिसमें कांकेर के लिए दोहरी खुशी की खबर सामने आई है. इस बार दोनों ही बोर्ड में कांकेर जिले के होनहार छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि जब दोनों ही बोर्ड परीक्षा में कांकेर जिले ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया है. एक तरफ कॉमर्स के छात्र अखिल सेन ने बारहवीं में पूरे प्रदेश में टॉप किया है तो दूसरी तरफ 10 वीं बोर्ड में कांकेर के ही इशिका बाला और नमन कुमार ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. इस रिपोर्ट में पहले बात अखिल सेन की.

अपने माता-पिता के साथ बारहवीं में टॉपर अखिल सेन. वे कांकेर के धनेलीकन्हार गांव के रहने वाले हैं.
परीक्षा के दिन भी घर-घर बांटा अखबार
बता दें कि बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले अखिल ने 10वीं बोर्ड में भी प्रदेश में 8 वां स्थान प्राप्त किया था. उनके पिता कांकेर जिले के धनेलीकन्हार गांव में किराने की दुकान चलाते हैं. घर के खर्चे को पूरा करने के लिए खुद अखिल अखबार बांटने का काम करते हैं. अहम ये है कि परीक्षा के दौरान भी उन्होंने अपना ये काम बंद नहीं किया. दो साल पहले जब 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में पूरे प्रदेश की मेरिट सूची में उन्होंने 8वां स्थान प्राप्त किया तभी उन्होंने ठान लिया कि 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में उन्हें पहला स्थान प्राप्त करना है. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत करनी शुरू कर दी. सबसे पहले उन्होंने योजना बनाकर कॉमर्स का सब्जेक्ट का चयन किया और रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई की. अंतत: उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया.
टीवी पर नाम आया तो खुशी से उछला परिवार
खुद अखिल ने NDTV से कहा- जब परिणाम आने वाला था तो पूरा परिवार टीवी के सामने बैठा था. जैसे ही टीवी पर उनका नाम आया तो सभी खुशी से उछल पड़े. अखिल कहते हैं कि उन्हें CA बनना है और वे इसके लिए जी तोड़ मेहनत जारी रखेंगे. अखिल की मां सेवती सेन ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है. वो बचपन से ही सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल करता आ रहा है. रोजाना की उसकी मेहनत ने आज उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि बेटे की लगन से उन्हें कभी-कभी डर भी लगता था कि कहीं जो उसने ठाना है वो नहीं हुआ तो फिर क्या होगा. हालांकि उसने अपनी मेहनत से साबित कर दिया है कि किसी चीज को ठान लिया जाए तो फिर उसे हासिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: CG Board 10th Topper: हाई स्कूल का रिजल्ट 76%, इशिता और नमन बनें टॉपर, ऐसा है स्कोर कार्ड