विज्ञापन
This Article is From May 07, 2025

Chattisgarh Board Result: संकल्प ने लहराया परचम, नमन खुटियां बने स्टेट टॉपर, 13 छात्रों ने भी किया कमाल

CGBSE Result 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. जशपुर जिले के नमन खुटियां ने 10वीं में 99.17% अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. जिले के 14 विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाकर जिले को गौरवान्वित किया है.

Chattisgarh Board Result: संकल्प ने लहराया परचम, नमन खुटियां बने स्टेट टॉपर, 13 छात्रों ने भी किया कमाल

CGBSE Result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं.  जशपुर जिले के 14 विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा और कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में एक विद्यार्थी ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाकर जिले को गौरवान्वित किया.

कलेक्टर रोहित व्यास और सीईओ अभिषेक कुमार ने सभी विद्यार्थियों और उनके पालको को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. साथ ही उन्होंने जिले के सभी शिक्षकों के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों और विशेषकर संकल्प के सभी शिक्षकों को बधाई दी है. 

तीसरे साल भी जशपुर अव्वल

प्रदेश में 10 वीं प्रावीण्य सूची मे स्थान बनाने वाले जिलों में लगातार तीसरे वर्ष जशपुर जिला अव्वल रहा है. राज्य की  प्रावीण्य सूची में सम्मिलित विद्यार्थियों मे 11 संकल्प जशपुर, एक संकल्प पत्थलगांव, एक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम जशपुर, एक प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर से हैं. 

खुटियां को मिला प्रदेश में मिला पहला स्थान   

कक्षा 10 वीं में 99.17 प्रतिशत् के साथ संकल्प जशपुर के नमन खुंटिया ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही इस वर्ष कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में इन विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है.

संकल्प जशपुर से 99.17 प्रतिशत के साथ नमन खुंटिया ने प्रथम स्थान,  टीपेश प्रसाद यादव 98.83 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान, युवराज पैंकरा 98.50 प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान, 98.17 प्रतिशत के साथ पूर्णिमा पैंकरा सातवां स्थान, 98 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से अंकित कुमार यादव, हर्षिता सिंह, जितेंद्र बंजारे, पूजा चौहान ने आठवां स्थान,  97.83 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से करिना टोप्पो, रितु कुर्रे ने सातवां स्थान, 97.67 प्रतिशत के साथ माही डनसेना ने दसवां स्थान, संकल्प पत्थलगांव से संजना पैकरा ने 98% के साथ आठवां स्थान, सेजेस अंग्रेजी माध्यम जशपुर से 98.17 प्रतिशत के साथ  सेजेज अंग्रेजी माध्यम जशपुर से अनुष्का सिंह ने सातवां स्थान, प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर से स्तुति पांडेय ने 98 प्रतिशत के साथ आठवां संजना पर स्थान प्राप्त किया है. 

कक्षा 12वीं के संकल्प को मिला पांचवां स्थान 

कक्षा 12 वीं में डीपीएस जशपुर से 98.70 प्रतिशत के साथ पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. पहाड़ी कोरवा समुदाय से आने वाले संकल्प जशपुर के छात्र अंबीराज पहाड़िया ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. विद्यार्थियों की इस सफलता पर शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी प्रशांत कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी पी.के. भटनागर, संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पाण्डेय, शिक्षक ज्योति श्रीवास्तव, ममता सिन्हा, मनीषा भगत, अश्विनी सिंह, दिलीप सिंह, प्रभात मिश्रा, दीपक ग्वाला, राजेन्द्र प्रेमी, शांति कुजूर, मुकेश वर्मा, शिव सुन्दर यादव, नितेश गुंजन पैंकरा स्टाफ टी.सी.कश्यप, दिलीप राम, दीपक महतो, प्रदीप नायक ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. 

ये भी पढ़ें- CG Board 10th Topper: हाई स्कूल का रिजल्ट 76%, इशिता और नमन बनें टॉपर, ऐसा है स्कोर कार्ड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close