विज्ञापन

Chhattisgarh में कैंसर इलाज और शोध को मिलेगी नई दिशा, सीएम विष्णु देव साय ने किया एरोकॉन 2025 का शुभारंभ

Health Sector Development in CG: सीएम विष्णु देव साय ने शनिवार को रायपुर में एरोकॉन 2025 का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि छात्रों के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज में 65 करोड़ रुपये की लागत से छात्रावास बनने वाला है.

Chhattisgarh में कैंसर इलाज और शोध को मिलेगी नई दिशा, सीएम विष्णु देव साय ने किया एरोकॉन 2025 का शुभारंभ
सीएम साय ने एयरोकॉन 2025 का किया शुभारंभ

Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) ने शनिवार को राजधानी रायपुर (Raipur) स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में ‘एरोकॉन 2025' छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश चैप्टर के दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने विशेषज्ञों और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज रायपुर के छात्रों के लिए 65 करोड़ रुपये की लागत से नए छात्रावास निर्माण की घोषणा की है.

एरोकॉन 2025 में उपस्थित सीएम साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

एरोकॉन 2025 में उपस्थित सीएम साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

छत्तीसगढ़ में कैंसर के इलाज के नए आयाम विकसित होंगे - सीएम साय

इस खास मौके पर संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि कैंसर को रोकने और सस्ता इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रदेशभर के डॉक्टरों की दो दिवसीय संगोष्ठी हो रही है. हमें विश्वास है कि इससे मरीजों के लिए उपयोगी समाधान मिलेंगे. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हजारों मरीज आज विशेषज्ञ चिकित्सकों के परिश्रम और नवीनतम चिकित्सा पद्धतियों के कारण संजीवनी प्राप्त कर रहे हैं.

अत्याधुनिक उपकरणों होंगे उपलब्ध

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्रदेश में अनेक मरीजों का इलाज संभव हुआ है. जीएसटी में कैंसर की दवाइयों और उपकरणों को सस्ता किए जाने से मरीजों को बड़ी राहत मिली है. उन्होंने बताया कि राज्य के अस्पतालों में कैंसर उपचार के लिए अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं और आज ही एम्स रायपुर में रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का शुभारंभ किया जा रहा है, जो यह प्रमाणित करता है कि सरकारी अस्पताल नवीनतम तकनीक अपनाने में अग्रणी हैं.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एरोकॉन 2025 के सातवें आयोजन में कैंसर उपचार से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ एक मंच पर आए हैं. इससे इस बीमारी के इलाज में नये आयाम खुलेंगे. उन्होंने कहा कि रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि मध्यभारत के अन्य राज्यों के मरीजों के लिए भी प्रमुख उपचार केंद्र है.

ये भी पढ़ें :- भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार में खोला मोर्चा, RDSS योजना में 300 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज रायपुर राज्य का सबसे बड़ा कैंसर सेंटर है, जहां आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने जानकारी दी कि आने वाले समय में प्रदेश में छह फिजियोथेरेपी कॉलेज स्थापित होंगे, बस्तर और सरगुजा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रारंभ होंगे, मानसिक रोगियों के लिए पृथक चिकित्सालय और नेचुरोपैथी कॉलेज खोले जाएंगे.

ये भी पढ़ें :- GST Reforms 2025: किसानों के लिए वरदान; शिवराज सिंह चौहान ने GST सुधार पर क्या कहा जानिए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close