
Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बिलासपुर संभाग में लगभग 300 करोड़ का घोटाला हुआ है, जिनमें से सिर्फ बिलासपुर जिले में ही 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की गड़बड़ी सामने आई है.
विधायक ने बाकायदा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर इस घोटाले की शिकायत की है. उन्होंने बताया कि योजना के तहत एरियल बंच केबल लगाने का काम पुणे की एसटी इलेक्ट्रिकल कंपनी को जनवरी 2025 तक पूरा करना था, लेकिन कंपनी ने अधूरा काम छोड़कर नियमों के खिलाफ तीन अन्य कंपनियों को सबलेट कर दिया.
दोषियों को बचाने का लगाया आरोप
विधायक ने आरोप लगाया कि कंपनी ने फर्जी बिलिंग की. इसके साथ ही उन्होंने घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने और नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. इसके बावजूद अधिकारियों ने केवल सहायक यंत्री को निलंबित कर खानापूर्ति कर दी, जबकि असली दोषियों को बचा लिया गया.
यह भी पढ़ें- CG Liquor Scam Case: पूर्व CM के बेटे को राहत नहीं, चैतन्य बघेल के मामले में स्पेशल कोर्ट ने ये कहा
सुशांत शुक्ला ने मांग की है कि सचिव स्तर की जांच समिति बनाकर भौतिक सत्यापन किया जाए और दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें- राजनांदगांव जिला प्रशासन अनोखी पहल, 684 विद्यार्थियों को फ्री में NEET और JEE की कोचिंग की दी सौगात