Manendragarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एमसीबी जिले में एक बुजुर्ग महिला (Old Woman) की दुकान पर बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) हो गया. जिला कलेक्ट्रेट के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. बीते शनिवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल (Shyambihari Jaiswal) से मनेन्द्रगढ़ गेस्ट हाउस में मिलने पहुंची एक बुजुर्ग महिला को मंत्री ने आश्वासन दिया था कि उनकी समस्या का समाधान होगा. लेकिन, सोमवार को बुजुर्ग महिला की दुकान पर बुलडोजर चलाकर उसे तोड़ दिया गया. कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग के साथ पुलिस बल भी तैनात था.
सामान हटाने का भी नहीं दिया समय
मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बुजुर्ग महिला को यह भरोसा दिलाया था कि उसकी दुकान नहीं तोड़ी जाएगी. उन्होंने ये बात भाजपा जिला अध्यक्ष और अन्य लोगों के सामने दिया था. लेकिन, कार्रवाई फिर भी हो गई. बुजुर्ग महिला के बेटे ने तहसीलदार से निवेदन किया कि उन्हें दुकान से सामान हटाने के लिए कुछ समय दिया जाए, लेकिन उनकी एक न सुनी गई. प्रशासन ने बुलडोजर से दुकान को ध्वस्त कर दिया.
स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बावजूद कार्रवाई जारी
शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने महिला को आश्वासन दिया था कि सोमवार को कलेक्टर से मिलकर उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा. लेकिन, जब बुजुर्ग महिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची, तो कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो पाई. इसके उलट, राजस्व विभाग का अमला पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर महिला की दुकान को तोड़ने पहुंच गया.
ये भी पढ़ें :- Leopard News : जिस तेंदुए को वन विभाग नहीं पकड़ पाया, उसे मामूली जाल से पकड़ने निकले हैं पूर्व विधायक द्विवेदी
'अब कलेक्ट्रेट में रहूंगी'
दुकान टूटने के बाद बुजुर्ग महिला का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा, 'मेरे पास जो सिर छिपाने की जगह थी, उसे भी तोड़ दिया गया. अब मैं कलेक्ट्रेट में ही जाकर रहूंगी.' महिला की दुकान तोड़ने की इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें :- इंदौर में चार साल की बच्ची के साथ रेप, 10 साल और 17 साल के नाबालिगों पर लगा आरोप