Bulldozer Action in Bijapur: छत्तीसगढ़ में अवैध निर्माणों पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है. बीजापुर जिले में शुक्रवार को 75 मकानों पर कार्रवाई की जा रही है, जहां अब तक 20 मकानों को ढहाया गया है. हालांकि, अभी भी अवैध निर्माणों को गिराने की कार्रवाई की जा रही है.
प्रशासन बीजापुर न्यू बस स्टैंड के पीछे 75 अवैध मकानों को गिरा रहा है. मौके पर नगरपालिका बीजापुर, तहसीलदार बीजापुर के साथ पुलिस के जवानों की तैनाती है. मौजूद ग्रामीण अधिकारियों से मोहलत देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी कार्रवाई को लेकर सख़्त हैं.
क्या कह रहे वहां रहने वाले लोग
ग्रामीणों ने बताया वो यहां 2022 से मकान बनाकर रह रहे हैं. कार्रवाई से पहले किसी तरह का नोटिस या मुनादी नहीं कराई गई. यकायक दो बुलडोजर लाकर अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी. हम राजस्व और नगरपालिका के अधिकारियों से दो दिनों की मोहलत मांग रहे हैं, ताकि घरों में रखा जरूरी सामान निकाल सकें उसको भी नहीं सुना जा रहा है.
नोटिस देने पर नहीं हटाया अवैध निर्माण
वहीं, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बीएल नुरेटी और तहसीलदार पंचराम सलामे ने बताया कि दो बार नोटिस दिया जा चुका है. उन्होंने आज तक अतिक्रमण नहीं हटाया था, इसीलिए प्रशासन आज बुलडोजर ले जाकर कार्रवाई कर रहा है. कार्रवाई में कुल 75 मकान शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- रायपुर पुलिस ने पकड़ा स्कूटी चुराने वाला 21 चोरों का गैंग, सिर्फ एक करता चोरी तो बाकी खपाते