विज्ञापन

Dhamtari News: आधी रात नशे में धुत था युवक, अंधेरे में शराब समझकर पी लिया कीटनाशक... इलाज के दौरान गई जान

Chhattisgarh Today News: धमतरी जिले में एक युवक की नशे की हालत में गलती करने से जान चली गई. रात के अंधेर में युवक ने कीटनाशक को शराब समझकर गटक लिया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी जान चली गई.

Dhamtari News: आधी रात नशे में धुत था युवक, अंधेरे में शराब समझकर पी लिया कीटनाशक... इलाज के दौरान गई जान
युवक ने शराब समझकर कीटनाशक का किया सेवन

CG News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां जिले के ग्राम लिमतरा में 18 जनवरी और 19 जनवरी को गांव में मड़ाई मेले का आयोजन किया गया था. एक युवक, ज्ञान कुमार यादव, जो पहले से ही नशे में धुत था. नशे की हालत में अंधेरे में ही घर में रखें शराब की बोतल समझ कर उसने कीटनाशक दवाई को पी लिया. तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

पुलिस ने मामले में कराया पोस्टमार्टम

पुलिस ने मामले में कराया पोस्टमार्टम

अंधेरे में हो गया धोखा

जानकारी के अनुसार, युवक नशे की हालत में था और वह घर पर पहले से ही शराब की बोतल रख कर मेले में गया हुआ था. गांव के मड़ाई मेले से आने के बाद रात में चूल्हे के पास रखें कीटनाशक दवाई को शराब समझकर युवक ने इसका सेवन कर लिया. अंधेरे में घर के पास बने चूल्हे के पास दो बोतल थी, जिसमें एक बोतल में शराब थी, तो दूसरे में कीटनाशक दवाई थी.

ये भी पढ़ें :- Padma Shri Award 2025: उद्यमी से लेकर काष्ठ कलाकर तक... जानिए एमपी के किन तीन और छ्त्तीसगढ़ के एक को पद्मश्री पुरस्कार

निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

युवक ने नशे की हालत में गलत बोतल को उठा लिया और उसका सेवन भी कर लिया. इसके बाद युवक की हालत खराब हो गई. हालत बिगड़ता देख घर वालों ने उसे तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसका इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :- Waqf Case: वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा झटका, रीवा में बगैर वक्फ कराए निजी संपत्ति को अपना बताया, जानें-पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close