
Cartoon Poster Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधा है. बीजेपी छत्तीसगढ़ के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक कार्टून पोस्ट किया, जिसमें भूपेश बघेल और दीपक बैज पर गुस्सा होते हुए सचिन पायलट दिख रहे हैं. पोस्ट में बीजेपी ने कांग्रेस की रैली में भीड़ नहीं जुटने पर तंज कसा है.
रैली में रुपये बांटने का BJP ने लगाया आरोप
बीजेपी छत्तीसगढ़ ने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक कार्टून के साथ पोस्ट भी लिखा है, “छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मची रार, कांग्रेस की रैली में रुपए बांटने के बाद भी नहीं जुट रही भीड़.” इस कार्टून पोस्टर में भूपेश बघेल और दीपक बैज पर सचिन पायलट गुस्सा होते हुए दिख रहे हैं.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मची रार, कांग्रेस की रैली में रुपए बांटने के बाद भी नहीं जुट रही भीड़। pic.twitter.com/AO2lwucTHu
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 19, 2025
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने जारी किया कार्टून पोस्टर
कार्टून में भूपेश बघेल और दीपक बैज के बीच सचिन पायलट दिख रहे हैं, जिसमें वो काफी गुस्से में दिख रहे हैं, जबकि भूपेश बघेल और दीपक बैज के पसीने छूट रहे हैं. पायलट गुस्से में कहते हैं, “इतना पैसा दबाकर बैठे हो, भीड़ कैसे नहीं आई?” वहीं पृष्ठभूमि में लिखा है कि कांग्रेस के रैली में नहीं आई भीड़.
बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप- 'पायलट की रैली में पैसे देकर भीड़ बुलाई'
बता दें कि इससे पहले 18 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी ने अपने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें रुपये देकर रैली में भीड़ बुलाने का आरोप कांग्रेस पर लगाया था. इस पोस्ट में बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस को अपनी रैली के लिए लोग नहीं मिल रहे तो वे रुपये देकर रैली में भीड़ बुला रही है. यह वीडियो कांग्रेस के 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली के दौरान का बताया गया है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को अपनी रैली के लिए लोग नहीं मिल रहे तो रूपए देकर रैली में भीड़ बुला रही, शमर्नाक! pic.twitter.com/AYx3gnxvLl
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 18, 2025
ये भी पढ़े: CM मोहन यादव आज आएंगे अशोकनगर, रूसल्ला गांव में पूर्व सांसद के पिता की प्रतिमा का करेंगे अनावरण