Vishnudev Sai Viral Video: भाजपा ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के एडिटेड वीडियो वायरल कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. पार्टी का कहना है कि ‘भूपेश है तो भरोसा' नाम के फेसबुक पेज और कुछ व्यक्तिगत अकाउंट्स से लगातार भ्रामक सामग्री फैलाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है. इस मामले में भाजपा ने रायपुर एसएसपी से शिकायत कर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
भ्रामक खबरों को लेकर भाजपा का आरोप
भाजपा ने कहा कि ‘भूपेश है तो भरोसा' पेज सहित सोशल मीडिया के कुछ अकाउंट्स लगातार फर्जी और भ्रामक खबरें चला रहे हैं. पार्टी के अनुसार, विपक्ष मुद्दों के अभाव में एडिटेड वीडियो और गलत तथ्यों का सहारा लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है. भाजपा का कहना है कि यह जनता को गुमराह करने की एक संगठित कोशिश है.
वीडियो एडिट कर फैलाए जा रहे भ्रम पर आपत्ति
भाजपा का आरोप है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के भाषण को एडिट कर, उसमें गलत जानकारी जोड़कर वायरल किया गया. इस तरह के वीडियो से न सिर्फ मुख्यमंत्री की छवि प्रभावित होती है, बल्कि आम जनमानस में गलत संदेश भी जाता है. पार्टी ने इसे जिम्मेदार राजनीतिक व्यवहार के खिलाफ बताया.
एसएसपी को सौपी गई शिकायत
रायपुर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह से मुलाकात कर लिखित शिकायत सौंपी. शिकायत में कहा गया कि मुख्यमंत्री 2 दिसंबर को रायगढ़ के बोईरदादर में एक सामाजिक सम्मेलन में शामिल हुए थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि आदिवासी समाज के युवाओं को अपना उद्योग शुरू करना है तो उन्हें एक रुपये प्रति एकड़ की दर से जमीन उपलब्ध कराई जाएगी.
फेसबुक अकाउंट से वायरल हुआ एडिटेड वीडियो
भाजपा ने बताया कि रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की निवासी मनीषा गोंड ने अपने फेसबुक अकाउंट से इस भाषण का एडिटेड वीडियो गलत तथ्यों के साथ वायरल किया. पार्टी के अनुसार, वीडियो में जानबूझकर छेड़छाड़ कर ऐसी बातें जोड़ दी गईं, जिनका उद्देश्य मुख्यमंत्री की छवि खराब करना था. भाजपा का कहना है कि इससे जनता, किसान और आदिवासी समाज में भ्रम फैल रहा है.
ये भी पढ़ें- DSP कल्पना वर्मा ने NDTV पर खोल दी पूरी सच्चाई, क्या सच में 2 करोड़ कैश और कार दी गई?
‘भूपेश है तो भरोसा है' पेज पर भी आरोप
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि ‘भूपेश है तो भरोसा है' नाम के फेसबुक पेज से भी इसी तरह का एडिटेड वीडियो प्रसारित किया गया है. भाजपा के मुताबिक, दोनों वीडियो ने लोगों में गलतफहमी पैदा की है और इससे अनेक वर्गों की भावनाएं आहत हुई हैं.
राजनीतिक साजिश की संभावना जताई
भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के उद्देश्य से इस तरह के वीडियो वायरल किए जा रहे हैं. पार्टी ने आशंका जताई कि इसके पीछे प्रदेश की विपक्षी पार्टियों की साजिश हो सकती है. भाजपा ने मांग की है कि मामले की विस्तृत जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- MP में रेयर अर्थ मिनरल्स और सोने की खदान; IISER ने शुरू की मिनरल टेस्टिंग, जानिए कहां छिपा है खजाना?