Blaod News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में राजकीय शोक के दौरान बिरयानी पार्टी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. दरअसल, यहां जिला मुख्यालय में स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) के रेस्ट हाउस में बाहर के लोगों ने बिरयानी पार्टी की थी. जबकि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन की वजह से प्रदेश में राजकीय शोक का ऐलान किया गया है.
इस बिरयानी पार्टी में महिला, पुरुष, बच्चे भी शामिल थे, हालांकि यह किसके मेहमान हैं इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन बिना प्रोटोकॉल रेस्ट हाउस में बिरयानी पार्टी के मामले में एसडीम सुरेश साहू मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके पर स्टाफ को समझाइश दी, साथ ही उन्होंने नोटिस जारी करने की भी बात कही.
क्या बोले एसडीएम?
एसडीएम सुरेश साहू ने बताया कि बिना प्रोटोकॉल के यहां पर रेस्ट हाउस को कैसे दिया गया, इसकी जांच के लिए मैं स्वयं पहुंचा हूं और जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिरयानी पार्टी के मामले में अभी तक बिरयानी बना या खाया गया यह जांच का विषय है. पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Naxal Arrest: आखिरकार पकड़ा गया खूंखार नक्सली हड़मा, फोर्स को मिली बड़ी कामयाबी, क्या करने वाले थे 13 माओवादी?