Rewa Stunt Video: इंटरनेट पर बीती रात सड़क पर डेंजरस स्टंट करते एक बाइक सवार युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रीवा जिले का है, जिसमें बाइक सवार युवक चलती बाइक पर उसके ऊपर चढ़कर जानलेवा स्टंट करता नजर आ रहा है. खतरनाक स्टंट का खौफनाक वीडियो मोहनिया टनल का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Reel Ka Chakkar: वीडियो वायरल करने की सनक में ब्याहता से विधवा बन गई, गला घोंटकर पति की ले ली जान
मोटरसाइकिल के ऊपर खड़ा होकर जानलेवा स्टंट
वायरल वीडियो में युवक मोटरसाइकिल के ऊपर खड़ा होकर जान की बाजी लगाकर स्टंट कर रहा है. बताया जाता है कि मोहनिया सुरंग पर अक्सर ऐसे नजारे देखे जाते हैं और ऐसे खतरनाक बाइक स्टंट से आए दिन सड़क दुर्घटना की खबरें अखबारों की सुर्खिया रहती हैं. साफ नजर आ रहा है कि रील बनाने के चक्कर में युवक जानलेवा स्टंट का अंजाम दे रहा है.
सड़क पर स्टंटबाजी को लेकर क्या है ट्रैफिक कानून?
गौरतलब है प्रदेश में सड़क पर स्टंटबाजी के खिलाफ सख्त प्रावधान हैं, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दोषी पर भारी जुर्माना, ड्राइविंग लाइसेंस रद्दीकरण और गिरफ्तारी शामिल है. पुलिस IPC की धाराओं के तहत भी कार्रवाई कर सकती है. 1 जनवरी 2026 से नए नियमों के अनुसार, बार-बार नियम तोड़ने पर लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-Gold Treasure Found: खुदाई में मिले 500 साल पुराने 'सोने के सिक्के', खजाना लूटने उमड़ पड़ा पूरा गांव
युवक दोनों हाथ छोड़कर सुरंग में एंट्री करता है
सोशल मीडिया पर हॉट केक बने वीडियो में स्टंटबाज युवक एकाएक बाइक का हैंडल छोड़कर बाइक की सीट पर खड़ा हो जाता है. युवक बेखौफ होकर हाथ छोड़कर सुरंग में एंट्री ले लेता है. पूरे वीडियो में बाइक सवार युवक के चेहरे और उसकी भाव-भंगिमा में डर नजर नहीं आ रहा है, जो बताता है कि युवक को अपनी जान की कोई परवाह नहीं है.
ये भी पढ़ें-Viral Video: घर के बाहर शराब पीने से रोका, तो पड़ोसी ने निकाल लिया गन, फायरिंग करते सीसीटीवी में हुआ कैद