Chhattisgarh Dhan truck missing: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में धान खरीदी और कवर्धा के चर्चित धान घोटाले (Dhan Scam) के बीच अब बालोद जिले (Balod Dhan truck missing) से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गुंडरदेही ब्लॉक के कोड़ेवा धान खरीदी केंद्र से 13 जनवरी को लगभग 900 बोरी धान लेकर निकला एक ट्रक आज तक संग्रहण केंद्र नहीं पहुंच पाया. हैरानी की बात यह है कि चार दिन बाद वही ट्रक बालोद और कांकेर जिले की सीमा से लगे घने जंगल में लावारिस हालत में मिला. अब सवाल ये उठता है कि GPS निगरानी के बावजूद ट्रक कैसे गायब हुआ और प्रशासन को इसकी भनक तक क्यों नहीं लगी?
धान से भरा ट्रक गायब
दरअसल, 13 जनवरी को कोड़ेवा धान खरीदी केंद्र से लगभग 900 बोरी धान भरकर एक ट्रक को संग्रहण केंद्र के लिए रवाना किया गया था. जानकारी के अनुसार, ट्रक को करीब 40 किलोमीटर की दूरी तय कर धान खाली करना था, लेकिन वह तय गंतव्य तक नहीं पहुंचा. चार दिन बाद आज यह ट्रक बालोद-कांकेर जिले की सीमा से लगे गांव बढ़भूम दमकसा के पास घने जंगल में सड़क किनारे लावारिस हालत में मिला.
लावारिस हालत में मिला ट्रक
स्थानीय ग्रामीणों ने जब ट्रक को देखा तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी. रात में जब प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची, तो ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला. सबसे गंभीर सवाल यह है कि धान परिवहन की निगरानी GPS ट्रैकिंग सिस्टम से की जाती है, जहां ट्रकों की मिनट-टू-मिनट मॉनिटरिंग होती है. इसके बावजूद न तो ट्रांसपोर्टर को ट्रक के गायब होने की जानकारी मिली और न ही प्रशासन को, जो पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करता है. मामले को लेकर जिला विपणन अधिकारी से जब सवाल किए गए, तो वे जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कहते हुए जवाब देने से बचते नजर आए.
बालोद जिला विपणन अधिकारी टिकेंद्र राठौर ने बताया कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई और निर्णय लिया जाएगा.
कैसे चार दिन तक गायब रहा धान से भरा ट्रक?
अब बड़ा सवाल यह है कि GPS निगरानी के बावजूद धान से भरा ट्रक चार दिन तक कैसे गायब रहा और प्रशासन को इसकी जानकारी क्यों नहीं हुई. बहरहाल, इस पूरे मामले में प्रशासनिक लापरवाही के संकेत साफ नजर आ रहे हैं. देखना होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले पर आगे क्या रुख अपनाता है और जिम्मेदारों पर कब कार्रवाई होती है.
ये भी पढ़ें: नक्सल कमांडर पापा राव कौन? साथ रखता AK 47, कई वर्षों से सुरक्षा बल कर रहे तलाश