Raid against illegal Dhan storage in Bilaspur: खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के दौरान अवैध धान भण्डारण और खपाने के प्रयासों पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में राजस्व, खाद्य, और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी करते हुए 323 क्विंटल धान जब्त किया है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है.
छापेमारी में इतना क्विंटल धान जब्त
छापेमारी के दौरान सीपत तहसील के ग्राम कुकदा में पिंटू पटेल के यहां से 16.5 क्विंटल धान (78 कट्टी) जब्त किया गया. वहीं ग्राम खम्हरिया में व्यापारी विकास अग्रवाल के पास से 80 क्विंटल (200 कट्टी) और सुरेश साहू के पास से 42.6 क्विंटल (106 कट्टी) धान मिला. इसके अलावा व्यापारी विनोद के ठिकाने से 75 क्विंटल (300 कट्टी) धान बरामद किया गया.
मस्तूरी तहसील के ग्राम दर्रीघाट में राकेश अग्रवाल की दुकान से 8 क्विंटल (20 कट्टी) और ग्राम लिमतरा में राठौर किराना स्टोर से 83 क्विंटल (205 कट्टी) धान जब्त किया गया. कोटा तहसील के ग्राम सल्का नवागांव में लक्ष्मी किराना स्टोर से 18 क्विंटल धान जब्त हुआ.
अवैध धान भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई
प्रशासन का यह अभियान अनाधिकृत रूप से भण्डारित धान की तस्करी और काले बाजारी को रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि जब्त धान पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि समर्थन मूल्य पर किसानों का धान ही खरीदा जाए और किसी प्रकार की अनियमितता न हो. प्रशासन द्वारा लगातार किए जा रहे इस तरह के कदमों से अवैध धान भण्डारण करने वालों में हड़कंप मच गया है. कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े: नीमच में कमाल का बुजुर्ग किसान! 5 बीघा जमीन पर किस सब्जी से कमा रहें हैं 15 लाख सालाना?