
Bilaspur Fraud News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में फाइनेंस कंपनी से लोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में बिलासपुर के सिटी कोतवाली पुलिस ने ठगी करने वाली महिला फरहत सिंह को गिरफ्तार किया है. साथ ही फाइनेंस से संबंधी दस्तावेज भी जब्त किए गए. फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
आरोपी ने 5 लाख का लोन दिलाने के बदले 22,300 रुपये लिया
दरअसल, याचिककर्ता लता यादव ने 19 मार्च 2025 को शिकायत दर्ज कराई कि फरहत सिंह ने तेलीपारा स्थित एक फाइनेंस कंपनी बजरंग कॉम्प्लेक्स के माध्यम से 5 लाख रुपये का लोन दिलाने का वादा किया. इसके लिए उसने 22,300 रुपये ले लिए, लेकिन लोन नहीं दिया. इसी तरह अन्य लोगों-नरेंद्र गेंदले, कलेश्वरी मरकाम, नागेश्वर मरकाम और संगीता भोरे से भी ठगी कर करीब 1.5 लाख रुपये हड़प लिए.
महिला आरोपी गिरफ्तार
शिकायत के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में आरोपी की तलाश की गई. 20 मार्च को पुलिस ने तारबाहर स्थित विनायक होम्स से पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार किया.
फाइनेंस संबंधी दस्तावेज जब्त
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया. इस दौरान फाइनेंस संबंधी दस्तावेज भी जब्त किए गए. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़े: Smallest village: यह है MP का सबसे छोटा गांव, विदेशियों को भाती हैं इसकी खूबसूरती, जानें क्यों है मशहूर
ये भी पढ़े: Baloda Bazar में मोटर साइकिल चोर गिरोह का खुलासा, 16 बाइक के साथ 3 गिरफ्तार, ऐसे खुला राज