विज्ञापन

Baloda Bazar में मोटर साइकिल चोर गिरोह का खुलासा, 16 बाइक के साथ 3 गिरफ्तार, ऐसे खुला राज

Baloda Bazar News: बलौदाबाजार पुलिस ने बाइक चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. वहीं 16 मोटर साइकिल बरामद की है. साथ ही 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

Baloda Bazar में मोटर साइकिल चोर गिरोह का खुलासा, 16 बाइक के साथ 3 गिरफ्तार, ऐसे खुला राज

Chhattisgarh News: बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा चोरी की 16 मोटर साइकिल बरामद की है. गिरोह पिछले 15 महीनों से लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. 

साइबर सेल बलौदाबाजार और थाना राजादेवरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बलौदा बाजार-भाटापारा, रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, धमतरी सहित अन्य जिलों में मोटर साइकिल की संगठित होकर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी सक्रिय होकर पहले बाइक की चोरी कर रहे थे और बाद में उन बाइक को सस्ते दामों पर बेच रहे थे.

 Motorcycle thief gang

पुलिस ने चोरी की हुई 16 मोटर साइकिल बरामद की है.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

बलौदा बाजार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी चोरी की गई मोटरसाइकिलों को ग्राम रीकोकला में छिपाकर रखते थे और खरीदार मिलने पर बेच देते थे. चोरी की बाइक बेचते समय यह आश्वाशन दिया जाता था कि जल्द ही गाड़ी की आरसी बुक सहित सभी असली दस्तावेज दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होने पर चोरी की मोटर साइकिल खरीदने वाले कई लोगों ने मोटर साइकिल वापस कर दिया.

एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना राजादेवरी में अपराध क्र. 16/2025 के तहत धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में और मोटर साइकिल बरामद होने की संभावना है.

ऐसे हुआ गिरोह का खुलासा

पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी एक संगठित गिरोह के रूप में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. दो आरोपी जहां मोटर साइकिल चोरी करते थे, वहीं एक आरोपी गांवों में जाकर मोटर साइकिल को बेचने का काम करता था.

रेकी कर चोरी की घटना को देते थे अंजाम

पुलिस ने बताया कि आरोपी खिरोद डडसेना 36 वर्ष, ग्राम रीकोकला मजदूरी और बोरवेल का काम करता था. यह चोरी की बाइक को अपने घर में छिपाकर रखता था. वहीं कीर्तन डडसेना (49 वर्ष) रायपुर के मोती नगर में इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग की दुकान चलाता था और चोरी की बाइक की बिक्री में मदद करता था, जबकि जगेंद्र यादव (30 वर्ष) धमतरी का रहने वाला है और यह रायपुर में मजदूरी करता था और वहीं अपने साथियों के साथ चोरी की योजनाएं बनाता था. रेकी कर मोटर साइकिल की अलग अलग जिलों में चोरी कर रायपुर लाते और फिर वहां से यह बाइक बलौदा बाजार में बेचने के लिए ले आते थे.

पहचान बदलकर बेचते थे गाड़ियां

पहचान बदलकर बेचते थे बाइक पुलिस पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी लंबे समय से चोरी के इस खेल में लिप्त थे और गाड़ियों को पहचान बदलकर बेचते थे. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है.

ये भी पढ़े: Smallest village: यह है MP का सबसे छोटा गांव, विदेशियों को भाती हैं इसकी खूबसूरती, जानें क्यों है मशहूर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close