
Smallest village in Madhya Pradesh: भारत में कई खूबसूरत गांव (Most Beautiful Village) हैं, जो दुनियाभर में अपनी सुंदरता के लिए मशहूर हैं. इन खूबसूरत गांवों के सामने कई शहरों की सुंदरता भी फीकी है. ऐसा ही मध्य प्रदेश (Small village) का सबसे छोटा गांव देवगढ़ है. यह बेहद ही खूबसूरत है. देवगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य के साथ साथ प्राचीन स्थापत्य कला को भी समेटे हुए है. वहीं मध्य प्रदेश सरकार अब इस स्थल को सहेजने में जुट गई है. दरअसल, यहां पर्यटकों के लिए यहां 8 होम स्टे बनाए जा रहे हैं.
क्यों है देवगढ़ गांव बहुत खास?
मध्य प्रदेश का सबसे छोटा गांव देवगढ़ छिंदवाड़ा जिले में स्थित है. यह गांव बेतबा नदी के किनारे बसा हुआ है. यहां बहने वाली बेतवा नदी इस गांव की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. यह गांव काफी प्राचीन है और यहां खंडहर और किले भी मौजूद हैं.
मध्य प्रदेश के देवगढ़ गांव की आबादी करीब 850 है और यह छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से लगभग 45 किमी की दूरी पर मोहखेड़ विकासखंड में स्थित है. यह गोंड साम्राज्य के राजा राजा जाटवा शाह की राजधानी हुआ करता था. बता दें कि देवगढ़ पुणे से पहले बसा है और यह 650 मीटर ऊंची एक पहाड़ी पर स्थित है.
गांव की सुंदरता में चार चांद लगाती बेतवा नदी
दरअसल, 18वीं सदी में देवगढ़ गोंड साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी. इसलिए इस गांव में एक से बढ़कर एक सुंदर और भव्य मंदिर और किले स्थित है. इस गांव में बहने वाली बेतवा नदी यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. मध्य प्रदेश के इस गांव की खूबसूरती को देखने के लिए सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेश से भी यहां आते हैं.
ऐतिहासिक महत्व के लिए फेमस है देवगढ़ गांव
देवगढ़ गांव अपने समृद्ध ऐतिहासिक महत्व के लिए फेमस है. यहां के देवगढ़ किला को बड़े चट्टानी पहाड़ों को काटकर बनाया गया है. इतिहासकार के अनुसार, यह किला सबसे सुरक्षित माना जाता था. इस किले तक आने के लिए एक भूमिगत मार्ग भी बनाया गया था, जो देवगढ़ को नागपुर से जोड़ता था. कहा जाता है कि किसी भी हमले की स्थिति में राजा और रानी को सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के लिए यह मार्ग बनाया गया था.