Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस) एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है.नशे के कारोबारी संजीव उर्फ सुच्चा सिंह की 2करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त कर ली है.यह छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
20 सालों से सक्रिय था नशे का कारोबार
मुख्य आरोपी सुच्चा सिंह पिछले 20 सालों से नशे के कारोबार में लिप्त था. उसने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ जबलपुर, नागपुर और हरियाणा जैसे क्षेत्रों में भी अपना नेटवर्क फैला रखा था. नशे के अवैध धंधे से अर्जित धन का उपयोग उसने विभिन्न संपत्तियों की खरीद और निवेश के लिए किया था. संजीव उर्फ सुच्चा सिंह को कुछ समय पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन में सामने आए तथ्य
पुलिस की फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन से खुलासा हुआ कि आरोपी ने जबलपुर, नागपुर और हरियाणा में संपत्तियां खरीदी थीं. इसके अलावा, उसने 5 लाख रुपए का निवेश स्टॉक मार्केट में किया था, जिसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के दो बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया, जिनमें करीब 8 लाख रुपए जमा थे.
कार्रवाई जारी रहेगी
छत्तीसगढ़ पुलिस ने कोर्ट की अनुमति लेकर संपत्ति जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया है. जब्त की गई संपत्तियों में जमीन, मकान और अन्य चल-अचल संपत्तियां शामिल हैं. यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ पुलिस के इतिहास में नशे के कारोबारियों के खिलाफ सबसे बड़ी मानी जा रही है. पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा नशे के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की संपत्तियों की भी जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें भी जब्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें CG त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: बिलासपुर में आरक्षण की प्रक्रिया आज, इन जिलों के भी मिली तारीख, देखें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें बदले जाएंगे BJP के प्रदेश अध्यक्ष ! कौन होंगे नया चेहरा ? जानें किरण देव को क्या मिल सकती है ज़िम्मेदारी